25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधुरी दीक्षित के कहने पर संजय दत्‍त की बायोपिक से काट दिये गये ये सींस

90 के दशक में अभिनेता संजय दत्‍त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं. बॉलीवुड में दोनों के प्‍यार के चर्चे आम थे. अब जब संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म ‘संजू’ आ रही है तो दर्शकों को इसकी उम्‍मीद होगी कि इसमें माधुरी दीक्षित की अफेयर की कहानी दिखाई जायेगी. लेकिन ‘संजू’ […]

90 के दशक में अभिनेता संजय दत्‍त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं. बॉलीवुड में दोनों के प्‍यार के चर्चे आम थे. अब जब संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म ‘संजू’ आ रही है तो दर्शकों को इसकी उम्‍मीद होगी कि इसमें माधुरी दीक्षित की अफेयर की कहानी दिखाई जायेगी. लेकिन ‘संजू’ का ट्रेलर आया तो उसमें माधुरी का नाम दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखा. ऐसे में साफ है कि माधुरी दीक्षित का कोई सीन नहीं होगी. इसकी वजह खुद माधुरी दीक्षित हैं.

सूत्रों की मानें तो माधुरी का हिस्‍सा शूट कर लिया गया था लेकिन इसे फिल्‍म में नहीं लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार माधुरी नहीं चाहती थीं कि उनका कोई जिक्र इस फिल्‍म में हों, इसलिए उन्‍होंने संजय दत्‍त और फिल्‍म के निर्देश राजकुमार हिरानी ने बात की.

लेकिन इसके बावजूद फिल्‍म में एक सीन रखा गया था. इस सीन को अभिनेत्री करिश्‍मा तन्‍ना निभानेवाली थीं. पिंकविला के रिपोर्ट के अनुसार, इस सीन में दिखाया गया था कि जब संजय दत्‍त को अरेस्‍ट किया गया था तो एक फोन करते हैं लेकिन फोन माधुरी की जगह उनकी मां उठाती है और कहती हैं कि उनकी बेटी उनसे कोई संबंध नहीं रखना चाहतीं हैं.

माधुरी को जब इस बात का पता चला कि उनकी ओर इशारा करते हुए फिल्‍म में एक सीन रखा गया है तो उन्‍होंने दोबारा हिरानी से बात की. माधुरी ने आग्रह किया कि उनका यह सीन फिल्‍म से हटा दिया जाये. इस फोन के बाद फाइनल एडिट में हिरानी ने इस सीन को हटा दिया.

बता दें कि 90 के दौर में संजय दत्‍त और माधुरी दीक्षित के अफेयर चर्चे सुर्खियों में थे. हालांकि दोनों ने कभी भी पब्लिकली अपने रिश्‍ते को स्‍वीकार नहीं किया. खबरों की मानें तो दोनों शादी करनेवाले थे. लेकिन जब 1993 में संजय दत्‍त को जेल हुई तो दोनों के रास्‍ते अलग हो गये. बताया जाता है कि संजय दत्‍त ने जेल जाने से पहले पुलिसवालों से एक कॉल करने की इजाजत मांगी थी. माना जाता है कि उन्‍होंने माधुरी को ही कॉल किया था.

बता दें कि रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, अनुष्‍का शर्मा और विक्‍की कौशल जैसे सितारों से सजी फिल्‍म संजू 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें