13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ”संजू” का टीजर देख ऐसा था पिता ऋषि कपूर का रियेक्‍शन

रणबीर कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘संजू’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. फिल्‍म का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था जिसके बाद रणबीर की खूब तारीफ हो रही है. हर कोई यह देखकर हैरान है कि रणबीर हुबहू संजय दत्‍त जैसे दिख रहे हैं. खास बात यह है कि ऐसे वो […]

रणबीर कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘संजू’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. फिल्‍म का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था जिसके बाद रणबीर की खूब तारीफ हो रही है. हर कोई यह देखकर हैरान है कि रणबीर हुबहू संजय दत्‍त जैसे दिख रहे हैं. खास बात यह है कि ऐसे वो सिर्फ एक या दो सीन में नहीं बल्कि पूरी फिल्‍म के दौरान दिखाये जायेंगे. वे संजय दत्‍त की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को स्क्रीन पर दिखायेंगे.

संजय दत्‍त के टीन एज से लेकर उनके जेल से छूट कर आने तक, रणबीर पूरी तरह से बड़े पर्दे पर संजय दत्‍त से रूबरू करवाने को तैयार हैं. उनके पिता ऋषि कपूर भी हैरान हो गये.

फिल्‍म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने संजू का टीजर पहली बार जब ऋषि कपूर को दिखाया तो उनके रियेक्‍शन और खास मूमेंट को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस वीडियो को आईपीएल फिनाले के दौरान रणबीर कपूर को दिखाया गया. ऋषि कपूर संजू का टीजर देखकर हैरान हो गये. उन्‍होंने सबसे पहले हैरान होकर कहा कि उन्‍होंने रणबीर को पहचाना ही नहीं, उन्‍हें लगा संजय दत्‍त हैं.

https://twitter.com/RanbirKapoorFC/status/1000776182474752001?ref_src=twsrc%5Etfw

ऋषि कपूर टीजर देखकर काफी इमोशनल भी हो गये. वे रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लेकिन बाद में उन्‍होंने अपने ही अंदाज में कहा,’ अपने बेटे को इतना भी नहीं चढ़ाना चाहिए.’ जब रणबीर ने यह वीडियो देखा तो पिता का रियेक्‍शन देखकर वो भी हैरान हो गये.

‘बर्फी’ अभिनेता ने कहा,’ मैं अभी कुछ 13-14 फिल्‍में की है. पापा कुछ अच्‍छा नहीं बोलते. हमेशा उनका एक ही तरीका है…कसर रही, ताकि मैं और अच्‍छे से फोकस कर पाऊं. जब राजू (राजकुमार हिरानी) सर ने मुझे ये शूट करके भेजा था, कसम ये ये मुझे दिल से छू गया. मेरी जिंदगी का मकसद था कि पापा बोलेंगे कि तूने कमाल कर दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें