14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रेस 3” के ट्रेलर का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने लिखा- भाई एक Thumps-Up…

सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म रेस 3 के ट्रेलर के रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. हर कोई इस फिल्‍म की तारीफ करता नहीं थक रहा है. सलमान ने भी फैंस की उत्‍सुकता को देखते हुए अपने ट्विटर पर रेस 3 का ट्रेलर शेयर किया है. फिल्‍म पूरी तरह से एक्‍शन से पैक […]

सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म रेस 3 के ट्रेलर के रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. हर कोई इस फिल्‍म की तारीफ करता नहीं थक रहा है. सलमान ने भी फैंस की उत्‍सुकता को देखते हुए अपने ट्विटर पर रेस 3 का ट्रेलर शेयर किया है. फिल्‍म पूरी तरह से एक्‍शन से पैक है. सलमान शर्टलेस अवतार में भी नजर आये हैं. एक ओर जहां ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है वहीं कुछ फैंस इस ट्रेलर को लेकर फनी जोक्‍स शेयर कर रहे हैं.

‘रेस 3’ का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया जिसे अबतक 6 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके है. फिल्‍म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्म रिलीज होने से पहले फैन्स का ऐसा क्रेज सलमान की फिल्मों के लिए अक्सर देखा गया है लेकिन ‘रेस 3′ को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. लेकिन इस ट्रेलर को लेकर कुछ फैंस फनी जोक्‍स भी पोस्‍ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ भाई ने थम्‍ज़अप के एड के लिए पूरी मूवी की बना दी.’

https://twitter.com/AksharPathak/status/996625322484338688?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/HaramiParindey/status/996373822793121792?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/aashishbhusari/status/996450264998703105?ref_src=twsrc%5Etfw


https://twitter.com/iSRKsSoul/status/996366820524412928?ref_src=twsrc%5Etfw


https://twitter.com/imNeeki/status/996435858667356160?ref_src=twsrc%5Etfw

सलमान खान की ‘रेस 3’ फिल्म 15 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें