21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्‍पी बर्थडे माधुरी दीक्षित: जानें ”धक धक गर्ल” के बारे में ये अनसुनी बातें…

बॉलीवुड की खूबसूरत और दिलकश अदाकारा माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भारत में ही नहीं विदेशों में भी माधुरी के प्रशंसकों की संख्‍या काफी है. भारत में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी का जन्‍म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था. उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम […]

बॉलीवुड की खूबसूरत और दिलकश अदाकारा माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भारत में ही नहीं विदेशों में भी माधुरी के प्रशंसकों की संख्‍या काफी है. भारत में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी का जन्‍म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था. उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है, एक दौर ऐसा भी था जब फिल्‍म में काम करने के लिए एक महिला कलाकार के तौर पर उन्‍हें सबसे ज्‍यादा पैसे मिलते थे.

जल्‍द ही माधुरी आनेवाली फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उनकी और अनिल कपूर जोड़ी 18 साल बाद एकसाथ नजर आनेवाली है. ‘धमाल’ सीरीज की इस फिल्‍म में अजय देवगन भी नजर आयेंगे. जानें उनके बारे में यह खास बातें…

इस क्रिकेटर की दीवानी थी

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार की जानेवाली माधुरी के यूं तो कई दीवाने हैं लेकिन माधुरी खुद जिनकी दीवानी थी वो शख्‍स उनसे 18 साल बड़े थे. 1992 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में माधुरी ने खुलासा किया था कि वो क्रिकेटर सुनील गावस्कर की दीवानी थी और वो उन्हें बहुत सेक्सी लगते थे. माधुरी ने कहा था कि वो उनके सपनों में आते थे वो उनके पीछे भागना चाहती थीं.

संजय दत्‍त से जुड़ा था नाम

90 के दशक में माधुरी दीक्षित का नाम संजय दत्‍त के साथ जोड़ा जाता था. दोनों एकदूसरे के करीब थे. लेकिन जब उनपर अवैध हथियार रखने का इल्‍जाम लगा और उन्हें जेल हो गई तो माधुरी ने उनसे दूरी बना ली. कहा जाता है कि माधुरी की फैमिली नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी की शादी किसी क्रिमिनल से हो.

श्रीराम नेनेकोचुना हमसफर

माधुरी ने मुंबई की चकाचौंध से दूर 17 अक्टूबर, 1999 को डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली. श्रीराम नेने लॉस एंजिलिस में रहते हैं. दोनों के दो बेटे है अरिन और रेयान हैं.

डांस से बनाया दी‍वाना

माधुरी को डांस क्‍वीन भी कहा जाता है. इन्हें चाहे धक-धक गर्ल कहे या फिर मोहिनी लोग इनकी हर अदा पर फ़िदा हैं. माधुरी की एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनके डांस के भी दीवाने हैं. फिल्‍म देवदास के गाने ‘काहे छेड़ छेड़ मोहे…’ गाने में 30 किलो का लहंगा पहना था. सुनकर ही हैरानी होती है लेकिन माधुरी ने इस 30 किलो के लहंगे को पहनकर बहुत ही शानदार डांस किया था.

किसिंग सीन

माधुरी दीक्षित एक लिप लॉक सीन को लेकर भी सुर्खियां में आ गई थीं. यह लिप लॉक कोई आम सीन नहीं था. यह सीन माधुरी दीक्षित और उनसे 20 साल बड़े विनोद खन्ना के साथ फिल्‍म ‘दयावान’ में फिल्‍माया गया था. माधुरी को फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी. एक इंटरव्यू में खुद माधुरी ने कहा था कि उन्हें इस सीन को नहीं करना चाहिए था.

14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

माधुरी एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें