बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस तसवीर में सनी लियोनी पति डेनियल वेबर संग नजर आ रही हैं वो भी शादी के जोड़े में. दरअसल आज सनी लियोनी और डेनियल की शादी की सातवीं सालगिरह है.
सनी लियोनी ने शादी की एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर करते हुए अपने हबी डेनियल को सातवीं सालगिरह की बधाई दी है. इस तसवीर में सनी लियोनी पंजाबी दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सनी लियोनी ने फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
सनी लियोनी ने लिखा,’ 7 साल पहले हमने भगवान के सामने वादा लिया था कि एक-दूसरे को हमेशा प्यार करेंगे, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो. मैं कह सकती हैं कि उस दिन से कहीं ज्यादा मैं आज तुमसे प्यार करती हूं. सालगिरह मुबारक.’ सनी और डेनियल की शादी की यह पहली तसवीर है जो फैंस को देखने को मिली है.
पिछले दिनों सनी लियोनी ने अपने दो जुड़वा बच्चों की जानकारी साझा कर सबको चौंका दिया था.उन्होंने यह भी बताया था कि ये उनके बायोलॉजिकल बच्चे हैं. सनी ने यह भी बताया था कि परिवार को बढ़ाने के लिए इस बार उन्होंने सेरोगेसी तकनीक का सहारा लिया है. इससे पहले उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम निशा कौर वेबर है.
सनी लियोनी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं. बता दें कि सनी लियोनी ने साल 2012 में फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला और तेरा इंतजार जैसी फिल्मों में काम किया था.

