10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

October Trailer : दिल को छू लेनेवाली कहानी समेटे हुए है वरुण-बनिता की ये फिल्‍म

वरुण धवन उन एक्‍टर्स में शुमार किये जाते हैं जिन्‍होंने कम ही समय में अपनी दमदार अदाकारी से सफलता की बुलंदियों को छुआ है. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘अक्‍टूबर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्‍म से 20 वर्षीया मॉडल बनिता संधू अपने करियर का आगाज कर रही हैं. इस छोटे से ट्रेलर वरुण […]

वरुण धवन उन एक्‍टर्स में शुमार किये जाते हैं जिन्‍होंने कम ही समय में अपनी दमदार अदाकारी से सफलता की बुलंदियों को छुआ है. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘अक्‍टूबर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्‍म से 20 वर्षीया मॉडल बनिता संधू अपने करियर का आगाज कर रही हैं. इस छोटे से ट्रेलर वरुण का इमोशनल नजर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर काफी उलझा सा हुआ सा लग रहा है.

ट्रेलर से साफ है कि यह सिर्फ एक प्रेम क‍हानी नहीं बल्कि अपने अंदर एक दिल को छू लेनेवाली कहानी समेटे हुए है. ट्रेलर में वरुण और बनिता एक होटल में काम करते नजर आ रहे हैं. एक सीन में वरुण मक्‍खी-मच्‍छर मारते भी दिख रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग कई खूबसूरत वादियों में फिल्‍माई गई है.

वीडियो में वरुण और बनिता के बीच कोई लवमेकिंग सीन तो नहीं फिल्‍माया गया है लेकिन कुछ सींस से साफ है कि कोई ऐसी घटना घटती है जिससे बनिता किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाती हैं और आईसीयू में भर्ती हो जाती है. बनिता के साथ हुए इस हादसे के बाद वरुण उनके करीब आ जाते हैं. बताया जा रहा है कि फिल्‍म की शूटिंग दिल्‍ली एक होटल में हुई है.

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित अक्टूबर रोनी लाहिड़ी शील कुमार द्वारा सह-निर्मित है. फिल्‍म में वे एक होटल मैनेजमेंट के स्‍टूडेंट के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में उनका एक शरारती अंदाज भी नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें