मुंबई : श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने के बाद अंतिम दर्शन के लिए सेलीब्रेशन क्लब में रखा गया है. बॉलीवुड की हस्तियां और आम लोग सुबह 9:30 के बाद से ही उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. शाम 3:30 से 5:30 के बीच मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार होगा. इस बीच उनकी सहेली पिंकी रेड्डी ने श्रीदेवी के बारे में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है.
पिंकी रेड्डी ने मिड डे से बात करते हुए कहा,’ मैंने एक बहन खो दी है. श्रीदेवी का जाना मेरे लिए हैरान करने वाला है. हम पूरी तरह से टूट चुके हैं.’ पिंकी ने बताया,’ मोहित मारवाह की शादी के लिए UAE रवाना होने से पहले मैंने श्रीदेवी से फोन पर बात की थी.’
पिंकी ने बताया,’ उस समय श्रीदेवी को बुखार था और वे काफी थकावट महसूस कर रही थीं.’ पिंकी ने यह भी बताया कि वो एंटीबायोटिक्स ले रही थीं. पिंकी ने बताया कि उन्होंने बीते कल बोनी कपूर से भी बात की थी. वे पूरी तरह से टूट चुके हैं.
पिंकी ने यह भी बताया कि, श्रीदेवी और बोनी कपूर एकूदसरे के साथ बेहद खुश थे. उन्हें ऐसा लगता था कि दोनों के बीच कभी लड़ाई नहीं होती थी. श्रीदेवी की मौत के बाद इस तरह के कयास लगाना गलत है. उन्होंने ऐसे कयासों पर नाराजगी भी जताई.