17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

First Look: शादी के बाद ममता बनीं अनुष्‍का शर्मा, मौजी के नाम का लगाया सिंदूर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली संग पिछले साल दिसंबर में शादी कर चुकीं अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सुई धागा’ को लेकर बिजी हैं. यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्‍म में अनुष्‍का पहली बार वरुण धवन संग नजर आनेवाली हैं. मंगलवार को ‘सुई धागा’ के स्‍टार्स ने अपनी फिल्‍म […]

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली संग पिछले साल दिसंबर में शादी कर चुकीं अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सुई धागा’ को लेकर बिजी हैं. यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्‍म में अनुष्‍का पहली बार वरुण धवन संग नजर आनेवाली हैं. मंगलवार को ‘सुई धागा’ के स्‍टार्स ने अपनी फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक जारी कर दिया. पोस्‍टर में दोनों बिल्‍कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का का नाम ममता और वरुण का नाम मौजी है. साड़ी लुक में अनुष्‍का का किसी गांव की दुल्‍हन से कम नहीं लग रही है.

ममता और मौजी का फर्स्‍टलुक काफी अनोखा लग रहा है. वरुण शर्ट-पैंट के साथ मूंछों वाले लुक में दिख रहे हैं. अनुष्‍का सिंपल साड़ी में बेहद प्‍यारी लग रही हैं. माथे पर उन्‍होंने मौजी के नाम का सिंदूर लगा रखा है. दोनों के इस लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म की स्‍टोरी बेहद खास है. दोनों का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि ‘सुई धागा’ की पटकथा मनीष शर्मा ने लिखी है. फिल्‍म को ‘दम लगा के हईशा’ के निर्देशक शरत कटारिया ने निर्देशित किया है. ‘सुई धागा – मेड इन इंडिया’ आत्मनिर्भरता की कहानी है, जो 27 सितंबर को रिलीज होगी. वरुण, अनुष्‍का के साथ काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

गौरतलब है कि सुई धागा के अलावा अनुष्‍का अपने प्रोडक्‍शन हाउस की फिल्‍म ‘परी’ का प्रमोशन भी कर रही है. फिल्‍म में उनका किरदार डरावना है. परी का टीजर लॉन्‍च हो चुका है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा अनुष्‍का शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ ‘जीरो’ में नजर आनेवाली हैं. वहीं वरुण धवन की अगली फिल्‍म ‘अक्‍टूबर’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें