13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार का ”टीना” के लिए प्‍यार भरा मैसेज

फिल्‍मी दुनिया में 29 दिसंबर दो मायनों में खास है. पहला सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना का जन्‍मदिन और दूसरा इसी दिन उनकी बेटी ट्विंकल खन्‍ना का भी जन्‍मदिन. ट्विंकल इस दिन अपने पापा को बहुत मिस करती होंगी. उन्‍होंने ट्विटर पर पापा की पुरानी तसवीर शेयर कर उन्‍हें याद किया. वहीं सोशल मीडिया पर #RajeshKhanna ट्रेंड […]

फिल्‍मी दुनिया में 29 दिसंबर दो मायनों में खास है. पहला सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना का जन्‍मदिन और दूसरा इसी दिन उनकी बेटी ट्विंकल खन्‍ना का भी जन्‍मदिन. ट्विंकल इस दिन अपने पापा को बहुत मिस करती होंगी. उन्‍होंने ट्विटर पर पापा की पुरानी तसवीर शेयर कर उन्‍हें याद किया. वहीं सोशल मीडिया पर #RajeshKhanna ट्रेंड कर रहा है. ट्विंकल खन्‍ना अभिनेत्री से लेखिका बन गई हैं. वे सोशल मडिया पर पर भी एक्टिव हैं और लगातार कई अहम मुद्दों पर इस प्‍लेटफॉर्म के जरिये अपनी राय रखती हैं. अक्षय कुमार और उनकी जोड़ी को बॉलीवुड के स्‍ट्रान्‍ग कपल के तौर पर देखा जाता है. ट्विंकल का जन्‍मदिन अक्षय के लिए भी खास है. ये कपिल फिलहाल साउथ अफ्रीका में हैं. अक्षय ने ट्विंकल के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है.

तसवीर के साथ अक्षय ने ट्विंकल के लिए एक प्‍यारा भरा मैसेज लिखा है. उन्‍होंने लिखा,’ मेरा हर सफर एंडवचर्स और मनोरंजन से भरा होता है, जब मेरे साथ पसंदीदा साथी होती हैं. मेरी जिंदगी! हैप्पी बर्थडे, टीना.’ अक्षय और ट्विंकल की शादी 2001 में हुई थी और दोनों के दो बच्‍चे आरव और नितारा भी हैं.

ट्विंकल ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने लगभग 14 फिल्में कीं लेकिन ‌इनमें से एक ही हिट हो पाई. उन्होंने आखिरी बार साल 2001 में फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ की और वह भी फ्लॉप ही रही थी. इसके बाद ट्विंकल ने अक्षय से शादी कर ली और बॉलीवुड से विदाई ले ली.

एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था, उनकी और ट्विंकल की पहली मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. उन्‍हें पहली नजर में ट्विंकल पसंद आ गई थीं. फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. जब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था तब ट्विंकल की फिल्म ‘मेला’ आने वाली थी. ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो वह उनसे शादी कर लेंगी. फिल्म फ्लॉप हो गई और उन्होंने अक्षय को हां कह दिया.

ट्विंकल ने एक शो में बताया था कि वो अक्षय के करीब कैसे आई उन्‍हें भी पता नहीं चला. जब अक्षय ने उन्‍हें शादी के लिए प्रपोज किया था तब उनके एक पत्रकार दोस्‍त ने यह कह दिया कि अक्षय कुमार गे है. इसके बाद ट्विंकल की मां डिंपल कपाडिया ने एक शर्त रखी कि पहले दोनों को एक साल तक साथ रहना पड़ेगा उसके बाद ही मैं तय कर पाउंगी कि शादी होगी या नहीं. आखिरकार एक साल गुजर गये और दोनों ने 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel