15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”इत्तेफाक” में खुद को इस भूमिका में देख रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के अभिनेता-राजनेता पिता शत्रुघ्न सिन्हा हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रहस्य से काफी रोमांचित हैं और इसमें अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गये पुलिस के किरदार से प्रभावित होकर खुद को पुलिस का किरदार निभाने वाले व्यक्ति की कल्पना कर रहे हैं. अभिनेत्री ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म और प्रस्तुति को […]

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के अभिनेता-राजनेता पिता शत्रुघ्न सिन्हा हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रहस्य से काफी रोमांचित हैं और इसमें अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गये पुलिस के किरदार से प्रभावित होकर खुद को पुलिस का किरदार निभाने वाले व्यक्ति की कल्पना कर रहे हैं. अभिनेत्री ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म और प्रस्तुति को लेकर वास्तव में प्रभावित हुये हैं.

सोनाक्षी ने बताया, मेरे पिता को यह फिल्म काफी पसंद आयी और उन्होंने दो बार इसे देखा. मैंने लंबे समय से अपने काम से अपने पिता को प्रभावित होते हुये नहीं देखा था. उन्हें ‘अकीरा’ और ‘लूटेरा’ में मेरा काम पसंद आया था और अब आया है.

उन्होंने बताया, यहां तक कि जब उन्होंने इत्तेफाक देखी तो उन्होंने मुझसे कहा कि एक अभिनेता के रुप में वह खुद को फिल्म में पुलिस अधिकारी के रुप में महसूस कर रहे हैं. संयोग से सोनाक्षी ने पूर्व में कहा था कि उनके पिता को पहले आयी इत्तेफाक में काम करने का मौका मिला था लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हो सके थे.

करण जौहर, शाहरुख खान और बीआर स्टूडियोज ने इत्तेफाक फिल्म का निर्माण किया है. यह 1969 में इसी नाम से आयी फिल्म का रीमेक है जिसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें