नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी दुर्गा पूजा में बिजी हैं. हाल ही में काजोल मुंबई के दादर इलाके में दुर्गा पूजा करने पहुंची. इस मौके पर उनके साथ मां तनुजा, बहन तनिषा मुखर्जी भी मौजूद थी. लेकिन इस मौके पर इन तीनों के साथ एक और जानामाना चेहरा नजर आया. अगर आप देशभक्ति फिल्मों के फैन हैं तो आपको मल्टी-स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' तो याद होगी ही. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के आपोजिट नजर आईं अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी अब बहुत बदल गई हैं. फिल्म में दोनों स्टार्स पर फिल्माया गाना 'तो चलूं' लोगों को याद ही होगा.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
दरअसल शरबानी मुखर्जी, काजोल की कजिन हैं. शुक्रवार को वे भी कजोल संग दुर्गा पूजा के मौके पर नजर आईं. फिल्म 'बॉर्डर' तो हिट हुई लेकिन शरबानी को इससे कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्मों की ओर रुख किया. शरबानी पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर के चर्चित गाने 'घर आजा सोनियो' में नजर आ चुकीं है जिसमें उनके साथ समीर सोनी भी दिखे थे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
शरबानी कई विज्ञापन भी कर चुकी हैं. शरबानी के भाई सम्राट मुखर्जी हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड और बंगाली फिल्में में काम कर चुके हैं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
शरबानी के अंकल देब, राम और शोमू मुखर्जी हैं. देब मुखर्जी के बेटे डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं और राम मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी हैं. शोमू मुखर्जी की बेटी काजोल और तनीषा हैं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)