13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG! इस फिल्‍म के सामने फेल हो गई ”दंगल” और ”बाहुबली”, 3 दिन में कमाये इतने करो़ड़…

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड की फिल्‍में जहां 100 और 200 करोड़ रुपये के आंकड़े में उलझी रहती हैं, वहीं हॉलीवुड की ए‍क फिल्‍म ने कमाई के मामले में हैरान कर दिया है. इस फिल्‍म ने तीन दिनों में ही इतनी कमाई कर ली है जितनी हमारी सबसे बड़ी हिट फिल्‍में ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ भी बॉक्‍स ऑफिस […]

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड की फिल्‍में जहां 100 और 200 करोड़ रुपये के आंकड़े में उलझी रहती हैं, वहीं हॉलीवुड की ए‍क फिल्‍म ने कमाई के मामले में हैरान कर दिया है. इस फिल्‍म ने तीन दिनों में ही इतनी कमाई कर ली है जितनी हमारी सबसे बड़ी हिट फिल्‍में ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ भी बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं कमा पाई है. ‘इट’ फिल्म का महज 3 दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1150 करोड़ रुपए हो चुका है. फिल्म का बजट 3.50 करोड़ डॉलर (224 करोड़ रु.) है. इस तरह फिल्म ने अपने बजट की तीन गुना कमाई पहले ही हफ्ते में कर ली है.

बता दें कि ‘दंगल’ ने 2,000 करोड़ रु. की कमाई थी जबकि ‘बाहुबली’ ने लगभग 1,700 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. 8 सिंतबर की रिलीज हुई हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘इट’ को एंडी मुशिएती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म स्टीफन किंग के 1980 के दशक के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही कई पुरानी हॉरर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्‍म को हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्‍म बताया जा रहा है. इस फिल्‍म को भारतीय दर्शक भी बेहद पसंद कर रहे हैं.

स्टीफन ने फिल्‍म रिलीज होने से पहले कहा था,’ यह फिल्‍म आपको कुछ अलग एहसास करायेगी और हर लेवल पर आपको देखकर मजा आयेगा. ‘इट’ सिर्फ एक हॉरर मूवी नहीं है बल्कि उससे कहीं आगे की चीज भी है.’ फिल्‍म की कहानी मैने की डेरी शहर की है. यहां के बच्‍चे डरे हुए हुए हैं और उनके डर का कारण पेनीवाइज नाम का शैतान जोकर का है जिसका अतीत खून भरा रहा है. वह फिर लौट आया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel