18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा, जानें उनसे जुड़ी ये 10 खास बातें…

बॉबी डार्लिंग और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. एकबार फिर बॉबी डार्लिंग (शादी के बाद पाखी शर्मा) सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्‍होंने अपने पति रमणीक शर्मा पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनने और शराब के नशे में घरेलू हिंसा संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बॉबी ने न सिर्फ मारपीट बल्कि उनकी प्रॉपटी हथियाने […]

बॉबी डार्लिंग और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. एकबार फिर बॉबी डार्लिंग (शादी के बाद पाखी शर्मा) सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्‍होंने अपने पति रमणीक शर्मा पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनने और शराब के नशे में घरेलू हिंसा संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बॉबी ने न सिर्फ मारपीट बल्कि उनकी प्रॉपटी हथियाने का भी आरोप रमणीक पर लगाया है. बॉबी ने कहा, मेरे पति को शक है कि मेरा संबंध दूसरे पुरुषों के साथ है. इस बात को लेकर वह मेरे साथ मारपीट करते हैं. मुझ पर दबाव बनाते हैं कि मैं मुंबई वाला फ्लैट भी उनके नाम कर दूं. मेरे ही पैसे से उसने नयी गाड़ी खरीदी. मैं अब तलाक लेकर मुंबई शिफ्ट होना चाहती हूं. बॉबी डार्लिंग ने पिछले साल फरवरी में बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी. बता दें कि बॉबी टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के अलावा कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. जानें उनके बारे में ये 10 खास बातें…

1. बॉबी आज एक एक्‍ट्रेस और मॉडल के रूप में जानी जाती है. बचपन में उनके माता-पिता ने उनका नाम पंकज शर्मा रखा था. वह एक लड़के के रूप में पैदा हुई थीं लेकिन किस्‍मत को कुछ और ही मंजूर था. टीनएज में वह सिर्फ लड़कियों के साथ खेलना चाहती थी और उनकी तरह ही बनना चाहती थीं.

2. जब वे आठवीं क्‍लास में पहुंची तो उन्‍हें संजने-संवरने का शौक चढ़ा. वो लड़कियों की तरह सजती-संवरती थीं और मां की साड़ी पहनती थी. पास-पड़ोस, रिश्‍तेदारों में उन्‍हें लेकर बातें होनी शुरू हो गई. लेकिन बॉबी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. यह बात उनकी मां को नागवार गुजरी.

3. बताया जाता है कि 12वीं क्‍लास में आते ही उनपर इश्‍क का बुखार चढ़ा. वो अपने क्‍लास के एक लड़के को दिल दे बैठीं थीं. जब घरवालों को इस बात का पता चला तो वे हैरान रह गये. पढाई में उनका मन नहीं लगता था, फेल होने के डर से एक दिन ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ भाग गईं.

4. लेकिन मां की किडनी फेल होने की बात पता लगी तो वे वापस घर लौट आईं. इसके बाद उन्‍होंने टीचर बनने की सोची और एक कॉलेज ज्‍वॉइन कर लिया. बॉबी के पिता इन सबसे तंग आ गये थे. उन्‍होंने अखबार में इश्‍तेहार देकर बॉबी को परिवार से बेदखल कर दिया.

5. साल 2009 में ‘सच का सामना’ में उन्‍होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोले. परिवार से दूर हो चुकीं बॉबी डार्लिंग को शो में देखने के बाद उनके पिता की आंखें भर आईं. एकबार फिर वे अपने परिवार के करीब आईं. इस दौरान उनको एहसास हुआ कि जिस पंकज नाम के साथ वे पैदा हुई थी वो उनकी असली पहचान नहीं है.

6. साल 2010 में बॉबी डार्लिंग ने ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट करवाया और वे पंकज से पाखी बन गईं. 43 साल की पाखी का नाम बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा. अमित शर्मा के साथ उनका लंबे समय तक अफेयर रहा. इस रिश्‍ते के टूटने के बाद उनका नाम भोपाल के रहनेवाले बिजनेसमैन रमणीक शर्मा के साथ जुड़ा.

7. पिछले साल अक्टूबर में बॉबी डार्लिंग ने रमणीक शर्मा से शादी करने की घोषणा की थी. बॉबी डार्लिंग और रमणीक शर्मा ने भोपाल में ही गुपचुप तरीके से शादी की थी जिसमें परिवार के सदस्‍य ही शामिल हुए थे. रमणीक शर्मा बॉबी डार्लिंग से 15 साल छोटे हैं. बॉबी डार्लिंग 43 साल की हैं, वहीं रमणीक 28 साल के हैं.

8. बॉबी डार्लिंग का नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्होंने अब तक 18 बार गे (समलैंगिक) का किरदार निभाया है.

9. बॉबी डार्लिंग का जन्म 20 जून 1972 को हुआ था. अभिनय के अलावा बॉबी बढ़िया डांसर भी हैं. साल 2013 में उन्‍होंने पहली बार मुजरा डांस का हुनर दिखाया. हिन्दी के अलावा भी बॉबी डार्लिंग ने कई दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है.

10. वे टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने पर्दे पर समलैंगिकों का प्रतिनिधित्व किया था. छोटे पर्दे पर किसी रियलिटी शो में पहली बार कुछ ऐसा देखने को मिलाथा. फिल्‍मों की बात करें तो वे ‘हंसी तो फंसी’ (2012), ‘क्या कूल हैं हम’ (2005), ‘पेज 3’ (2005) सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel