नयी दिल्ली : अमिताभ बच्चन के अनुसार यह महज इत्तेफाक है कि उनकी नई फिल्म ‘भूतनाथ रिटनर्स’ चुनाव के दौरान रिलीज हो रही हैं और यह फिल्म मतदान करने के महत्व पर जोर देती है. इस फिल्म में भूत भ्रष्ट नेताओं के साथ पंगा लेता है. इकहत्तर वर्षीय बच्चन का कहना है कि देश की राजनीति परिस्थितियों को बदलने के लिए युवाओं को मतदान जरुर करना चाहिए. दिल्ली में मतदान के अगले दिन 11 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म के प्रचार के लिए यहां आए बच्चन ने कहा, ‘‘हमने फिल्म पर डेढ साल पहले काम करना शुरु किया था और नहीं जानते थे कि यह चुनाव के दौरान रिलीज होगी. ‘भूतनाथ रिटनर्स’ अपनी कहानी के जरिए मतदान के पक्ष में गंभीर संदेश देती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक वोट हमारे देश में बडा बदलाव ला सकता है और मुझे लगता है कि युवाओं को बदलाव लाने के लिए बडी संख्या में मतदान करना चाहिए.’’ अभिनेता का कहना है कि वह पूरी निष्ठा के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और उन्होंने कभी भी मतदान का मौका नहीं गंवाया है. इलाहाबाद सीट से सांसद रह चुके बच्चन ने कहा, ‘‘मैं अपने कॉलेज के दिनों से मतदान कर रहा हूं. मुझे यह याद नहीं है कि पहली बार किस साल वोट दिया था, लेकिन जहां तक मुझे याद है मैंने कभी मताधिकार के इस्तेमाल का मौका नहीं गंवाया.’’