पिछले काफी दिनों से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सारा ने सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात की जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल सुशांत, सारा संग आगामी फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आनेवाली हैं. दोनों ने फिल्म के रीडिंग सेशन के लिए साथ समय बिताया. 'केदारनाथ' को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिलहाल दोनों के किरदारों का खुलासा नहीं किया गया है. इससे पहले अभिषेक संग सारा की भी तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सारा उन सेलीब्रिटीज किड्स में शामिल हैं जो कहीं भी जाती हैं सुर्खियों पर छा जाती हैं. सारा खुद भी अपने डेब्यू फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.

.jpg?auto=format%2Ccompress)
.jpg?auto=format%2Ccompress)
हाल ही में सारा, पापा सैफ के 47वां बर्थडे में शामिल हुई थी. शोल्डर टॉप, मैचिंग हॉट पैंट और हाई डेनिम बूट्स में सारा गज़ब की खूबसूरत लग रही थीं. सारा जब भी कहीं स्पॉट की जाती हैं उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. करीना कपूर ने सैफ के लिए बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था जिसमें सारा अली खान और सैफ के बेटे इब्राहिम खान शामिल हुए थे. सारा और इब्राहिम, सैफ और उनकी पहली अमृता सिंह के बच्चे हैं.

दोनों बच्चों का सैफ के साथ-साथ करीना से भी लगाव है. दोनों हर खास मौके पर सैफ-करीना के साथ मौजूद रहते हैं. करीना और सारा के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है. कुछ समय पहले दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
पिछले दिनों भी सारा, उनकी मां अमृता सिंह, सुशांत सिंह राजपूत और फिल्ममेकर अभिषेक कपूर एकसाथ दिखे थे जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
सारा के डेब्यू को लेकर करीना कपूर ने कहा था मुझे पूरा यकीन है कि वह काफी क्षमतावान होने जा रही है. यह उसके जीन में है. वह काफी सुंदर है. मुझे विश्वास है कि वह अपनी सुंदरता और टैलेंट से इंडस्टरी में धूम मचाने जा रही हैं.'