21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है” को लेकर निर्देशक ने किया दिलचस्‍प खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में सलमान और कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिका में है. हाल ही में फिल्‍म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है ‘टाइगर जिंदा है’ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा और […]

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में सलमान और कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिका में है. हाल ही में फिल्‍म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है ‘टाइगर जिंदा है’ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा और कैटरीना कैफ सहित फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं. सलमान और कैटरीना 2012 में आयी ‘एक था टाइगर’ फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर नजर आने जा रहे हैं.

अली ने कहा, ‘सलमान और कैटरीना दोनों ने वास्तव में कडी मेहनत की है. इस बार वह (सलमान) एक अलग तरह की कद-काठी में नजर आएंगे, वह काफी दुबले पतले दिखेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में एक अलग तरह के एक्शन की दरकार थी और इसे करना एक चुनौती था. फिल्म में एक्शन, समकालीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मानक का है.’ ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माताओं ने स्टंट निर्देशक टॉम स्ट्रथर्स को लिया है जो ‘इंसेप्शन’ और ‘द डार्क नाइट’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

VIDEO: Toilet Ek Prem Katha का ट्रेलर रिलीज, टॉयलेट के लिए रूठी भूमि को मनाने में जुटे अक्षय

फिल्म के पहले हिस्से की कहानी टाइगर (सलमान) नामक एक भारतीय जासूस के ईद-गिर्द घूमती है जो एक जांच के दौरान पाकिस्तानी जासूस जोया (कैटरीना) से प्रेम करने लगता है. अली ने बताया कि एक बार सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ प्रदर्शित हो जाए तब हम ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग एक बार फिर शुरू करेंगे. फिलहाल सलमान ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन को लेकर बिजी है और कई टीवी रियेलिटी शो में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के अलावा सोहेल खान और चाईनीज अभिनेत्री झू झू मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शक ने खासा पसंद किया है. फिल्‍म इसी ईद के मौके पर रिलीज होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें