19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss OTT विनर दिव्या अग्रवाल ने बताया शादी का प्लान, वरुण सूद को कर रही हैं डेट

कोरोना महामारी के बीच टीवी रियलिटी शो निर्माताओं द्वारा लॉन्च किए गए बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न की दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) पहली सेलिब्रिटी विजेता बनीं. रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स वेब सीरीज़ की एक्ट्रेस को इस गेम देखना फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह थी. यह शो कनेक्शन पर बेस्ड था.

कोरोना महामारी के बीच टीवी रियलिटी शो निर्माताओं द्वारा लॉन्च किए गए बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न की दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) पहली सेलिब्रिटी विजेता बनीं. रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स वेब सीरीज़ की एक्ट्रेस को इस गेम देखना फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह थी. यह शो कनेक्शन पर बेस्ड था. दिव्या अग्रवाल शो में शुरुआत से मजबूत रही हैं. वो अपनी लव लाईफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो एक्टर वरुण सूद को डेट कर रही हैं. दोनों एक यूथ एंटरटेनमेंट जीईसी पर प्रसारित टीवी रियलिटी शो में मिले थे और तब से दोनों साथ हैं.

उन्होंने Bollywoodlife.com को इंटरव्यू में बताया, “शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम दोनों उस बात को अच्छी तरह समझते हैं. उस सवाल से दूर नहीं भागना, नहीं बिल्कुल नहीं लेकिन शादी जल्द ही हो जाएगी जब हम अपने लाईफ की योजना बना लेंगे. यह एक जिम्मेदारी और हमें अपने परिवारों, अपने करियर को ध्यान में रखना होगा. हमने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन जब भी यह होगा डंके की चोट पर होगा और हर कोई इससे खुश होगा.”

उन्होंने यह भी बताया कि, कैसे हाल के दिनों में अपनी कमिटमेंट के चलते दोनों लंबे समय तक एकदूसरे को देखे बिना रहे. जब वरुण सूद दक्षिण अफ्रीका से लौटे, जहां उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए शूटिंग की, दिव्या को बिग बॉस ओटीटी में कैद होना पड़ा.

इसके बारे में बात करते हुए दिव्या ने शेयर किया, “हां, यह एक लंबा इंतजार था लेकिन मेरे और वरुण के बीच दूरी कभी नहीं आ सकती क्योंकि हम ज़िद्दी है और एक दसरे को छोड़कर नहीं जाएंगे. लेकिन शो के वजह से हम दूर जाते हैं और अलग होते हैं लेकिन कुछ वक्त के लिए यह दूरी भी जरूरी है.” वरुण अपने परिवार के साथ थे जब एक्ट्रेस बीबी ओटीटी हाउस में थी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो छोड़ने को लेकर इमोशनल हुईं ‘सीरत’, शिवांगी जोशी ने कही ये बात

उन्होंने शेयर किया, “मुझे लगता है कि वापस आने के बाद वरुण ने अपना पक्ष साबित कर दिया है और जब से मैं घर के अंदर बंद थी उस समय वो मेरे परिवार के सपोर्ट में खड़े रहे. मेरा परिवार उनके लिए वहां मौजूद रहने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह महसूस करना बहुत अच्छी बात है कि भले ही आप न हों, आपका पार्टनर किसी न किसी तरह से आपका सपोर्ट कर रहा है. यह हमारे रिश्ते में भी एक बड़ी उपलब्धि है.”

गौरतलब है कि, बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रहीं. वो शमिता शेट्टी, राकेश बापट और निशांत भट्ट के साथ चार फाइनलिस्ट में शामिल थीं. दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel