23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: सना मकबुल पर सवाल उठने पर नैजी गुस्से से हुए लाल, बोले-ऐसे नही…

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस दौरान घर में मीडिया कर्मी आएंगे और कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछेंगे. रैपर नैजी से सना मकबूल के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किए जाएंगे, जिससे वह अपना आपा खो देंगे. इसके अलावा, अरमान और कृतिका पर भी जमकर उंगली उठेगी.

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ फिनाले की ओर बढ़ रहा है और अब घर में केवल 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. इनमें रणवीर शौरी, रैपर नैजी, सना मकबूल, साई केतन राव, लव कटारिया, अरमान मलिक, और कृतिका मलिक शामिल हैं. शो में अब मीडिया कर्मी आकर इन सभी कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछेंगे. विशेषकर रैपर नैजी से सना मकबूल के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया जाएगा, जिससे वह अपना आपा खो देंगे और खुले तौर पर धमकी भी देंगे. इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मीडिया कर्मी पर गुस्सा हुए नैजी

इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के घर में मीडिया कर्मी मौजूद हैं. बिग बॉस उन्हें सवाल पूछने की अनुमति देते हैं. इसके बाद, रैपर नैजी से सवाल किया जाता है, “आप ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं?” इस पर नैजी जवाब देते हैं, “मैं कुछ और कर रहा हूं. मैं अपने तरीके से चल रहा हूं.”

पूछा ये सवाल

इसके बाद दूसरा तीखा सवाल पूछा जाता है, जो उनकी दोस्त सना मकबूल से जुड़ा होता है. जर्नलिस्ट सवाल पूछती हैं, ‘वो डंके की चोट पर बोलती हैं कि मेरा कोई दोस्त नहीं है. क्या आपको नहीं लगता कि वो यूज कर रही हैं?’ जिसके जवाब में नैजी बोलते हैं, ‘मेरी वाइब मैच करती है.’

इस सवाल पर भड़के नैजी

एक और मीडिया कर्मी पूछते हैं, “आप अभी तक क्या कर रहे हैं?” यह सुनकर नैजी भड़क जाते हैं और जवाब देते हैं, “जितना बोलना चाहिए, उतना ही बोलते हैं, समझ रहे हो?” इसके बाद, वही जर्नलिस्ट सीधे सना मकबूल के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठाते हैं, पूछते हैं, “सना मकबूल के साथ आपके प्यार में कितना इन्वॉल्वमेंट है?” यह सवाल सुनकर नैजी अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं, “तू क्या बोल रहा है? ज्यादा फ्री मत हो, समझा?” जर्नलिस्ट के जवाब में कहते हैं कि वे उन्हें इस तरह धमकी नहीं दे सकते, जिस पर नैजी पलटकर कहते हैं, “तू मुझसे क्या बोल रहा है?”

अरमान-कृतिका से भी पूछे तीखे सवाल

इसके अलावा, अरमान और कृतिका के रिश्ते पर भी सवाल उठाए जाएंगे। कृतिका से कहा जाएगा कि “डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है, लेकिन आपने अपनी ही दोस्त का घर उजाड़ दिया.”

Entertainment Trending News

Also Read- Bigg boss OTT weekend ka war:जान्हवी कपूर का धमाल और दो कंटेस्टेंट्स की विदाई बिग बॉस ओटीटी 3 का इमोशनल वीकेंड का वार

Also Read- Bigg Boss OTT 3 का ये कंटेस्टेंट कभी सड़कों पर बांटा करता था पर्चे, आज जबरदस्त गेम से दर्शकों का बना फेवरेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें