23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: विक्की कौशल संग शादी की खबरों के बीच कैटरीना ने सलमान से कही ये बात, एक्टर बोले-आपकी तारीफ…

बिग बॉस 15 में कैटरीना कैफ पहुंची और उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर एक आरोप लगाया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस जुर्म की सजा भी एक्टर को दिया.

Katrina Kaif in Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड में कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान कैट ने सलमान से खुद की तारीफ करने के लिए कह दिया.

कैटरीना कैफ नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी. इस दौरान कलर्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने सलमान पर एक आरोप लगाया कि वो हमेशा सेट पर लेट से आते है. इसपर एक्टर कहते है, ‘क़ुबूल है’. इसके बाद सलमान उनसे सजा के बारे में पूछते है. इसपर कैट कहती है, आपको मेरी आंखों में आंखे डालकर 30 सेकेंड तक मेरी तारीफ करनी होगी.

ये सुनकर सलमान खान कहते हैं, आपकी तारीफ जितनी कम करो उतनी ज्यादा है. ये सुनकर रोहित और कैट भी हंसने लगते है. जिसके बाद एक्टर कैटरीना से कहते है, आप सुशील, सुन्दर, मजबूत, नेक, पाकीजा है. रोहित फिर कैट से दूसरे जुर्म के बारे में पूछते है. कैट कहती है, आप हमेशा काफी सीरियस रहते है और उनके चेहरे की तरफ इशारा करती है.

Also Read: राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की भी आ गई डेट! नवंबर की इस तारीख को लेंगे सात फेरे, लेटेस्ट अपडेट

इस जुर्म की सजा में कैटरीना, सलमान से कहती है, अब मैं एकदम खराब जोक मारूंगी और आपको हंसना है. जिसके बाद वो जोक सुनाती है और एक्टर बिल्कुल नहीं हंसते. ये देखकर रोहित उनसे कहते है प्लीज हंस दो नहीं तो मुझे भी झेलना होगा. जिसपर सलमान खूब जोर से हंसने लगते है.

बता दें कि इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें जोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इसी साल दिसंबर में शादी कर सकते है. वहीं, फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स काम कर रहे है. फिल्म 5 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel