11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 15: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने रिलेशनशिप को लेकर कह दी ये बड़ी बात

बिग बॉस 15 के मोस्ट लव्ड कपल में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में धीरे-धीरे दरार आ गई है. दोनों एक दूसरे संग खफा-खफा रहने लगे है. वहीं लेटेस्ट प्रोमों में करण तेजा से कहते भी है कि दोनों का रिश्ता कमजोर पड़ रहा है.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के घर में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. दोनों दोस्त आपस में दुश्मन बन जाते हैं, वहीं दुश्मन दोस्त बन जाते है. घर में सबी कंटेस्टेंट सिर्फ और सिर्फ माइंड गेम खेलते हैं. अभी बिग बॉस में टिकट टू फिनाले टास्‍क चल रहा है. जिसकी वजह से सभी सेलेब्स में गहमागहमी का महौल है. अब घर के मोस्ट लव्ड कपल में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में धीरे-धीरे दरार आती दिखाई दे रही है.

कलर्स की ओर से शो का लेटेस्ट प्रोमो जाती किया गया है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण तेजा से अपने रिलेशनशिप को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं. इन-दिनों तेजा का करण को लेकर बर्ताव ठीक नहीं है, जिसकी वजह से करण काफी ज्यादा हर्ट है. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के बर्ताव को लेकर सवाल भी उठाते हैं.

बिग बॉस 15 टिकट टू फिनाले का टास्क खत्म होने के बाद, करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के पास पहुंचे. उन्होंने पूछा कि क्या वे बात कर सकते हैं. जिसके बाद तेजा ने ठंडी प्रतिक्रिया दी. बाद में करण कहते हैं कि, ‘मुझे नहीं पता मैंने क्या किया है (मुझे नहीं पता कि मैंने क्या किया). करण कुंद्रा ने कहा कि ‘जाहिर है! तू ज्यादा स्मार्ट है ना, बताएगा नहीं तो कैसे समझुंगा. बता तो, मैं भी बताऊंगा क्यू अपसेट हूं मैं (आप होशियार हैं. अगर आप मुझे कुछ नहीं बताएंगे तो मैं आपको कैसे समझाऊंगा. मुझे आपको यह भी बताना होगा कि मैं परेशान क्यों हूं).’

Also Read: Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले में तेजस्वी प्रकाश से करण कुंद्रा को मिला धोखा, निशांत भट से मिलाया हाथ

यह सब सुनकर तेजा बहुत परेशान हुई. वह चौंक गई और उसने दो बार पूछा, “तुम परेशान हो!” जिसपर करण ने कहा, “क्या किया यार तूने आज (आज आपने क्या किया)? तुम मेरी ताकत हो सकते थे.” तेजस्वी ने कहा, “आपके पास अपनी ताकत बनने के लिए अन्य लोग हैं.” मुझे अन्य लोगों को ढूंढना था, जब मैं कुछ प्लान कर रहा था, क्यू नाटक कर रही थी (जब मैं था तब आप एक दृश्य क्यों बना रहे थे) मैं कुछ योजना बना रहा था)?”

तेजस्वी ने कहा, “जाओ और अपना विकल्प ढूंढो बाबा.” करण ने उससे पूछा, “ये विकल्प कौन हैं? क्या आपको कोई समस्या है कि मैंने शमिता शेट्टी से बात की?” उसने कहा कि उसने राजीव अदतिया के साथ भी चीजों पर चर्चा की. करण ने उसे बताया कि वह बस यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि कार्य के लिए उनकी प्राथमिकताएं कौन हैं. मैं चीजों की योजना बनाना चाहता था, मुझे टास्क जीतने के लिए रश्मि देसाई की जरूरत है, आपकी समस्या क्या है?”

करण कहते हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि हम एक किसी भी बात में एक साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस तरह से आगे नहीं बढ़ पाएंगे. करण ने फिर कहा, “मुझे भी ऐसा लग रहा है. यह काम नहीं कर रहा है. अगर तेरे को चीजें दिखी है तो मुझे भी चीजें दिखी है. तेरे को जो करना है तू वो कर, जिसके साथ खेलना है खेल. मगर जब हमारे रिश्‍ते की बात आती है तो ये बहुत कमजोर है.” इस बात पर तेजस्‍वी, करण को ताने मारते हुए कहती है, ” वह ताना मारती है, “तुमने इसे साबित कर दिया.”

Also Read: Bigg Boss 15: अभिजीत ने रितेश को बताया भाड़े का पति, राखी ने जमकर किया बवाल, देखें VIDEO

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें