10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : कौन हैं निशांत सिंह मलकानी, ‘रागिनी MMS रिटर्न्स’ के इस एक्टर का विवादों से पुराना रिश्ता

Bigg Boss 14 Who is Nishant Singh Malkani salman khan show contestant was in controversy due to harassment case bud : अभिनेता निशांत सिंह मलकानी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2009 में सीरियल मिले जब हम तुम से की थे लेकिन उन्हें पहचान सीरियल राम मिलाए जोड़ी से मिली थी. इस सीरियल के बाद निशांत ने टीवी से ब्रेक ले लिया था.

अभिनेता निशांत सिंह मलकानी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2009 में सीरियल मिले जब हम तुम से की थे लेकिन उन्हें पहचान सीरियल राम मिलाए जोड़ी से मिली थी. इस सीरियल के बाद निशांत ने टीवी से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने हॉरर स्टोरी फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.उसके बाद बेजुबान इश्क़ में भी नज़र आए लेकिन इनदोनों ही फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा. निशांत मलकानी का नाम बोल्ड वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स से भी जुड़ा है.

इस फ़िल्म के दौरान एक कॉन्ट्रोवर्सी तब हो गयी थी जब निशांत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि एक सीन में रिया ने कैजुअली उनकी पैंट खींचकर उतार दी थी. जिसके बाद बातें शुरू हो गयी कि क्या रिया ने निशांत को सेक्सुअली हरासमेंट करने की कोशिश की.

मामला बढ़ता जा रहा था तब निशांत ने कहा कि उन्हें इतनी समझ है कि शोषण क्या होता है. वो बस एक सीन था. अगर मुझे परेशानी नहीं है रिया सेन और उनके पति तक को परेशानी नहीं है तो दूसरे लोग कौन होते हैं बोलने वाले. बिग बॉस 14 में एंट्री करने से पहले निशांत सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा का चेहरा थे लेकिन उन्होंने हाल में इस सीरियल को अलविदा कह दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें