Neelam Giri New Bhojpuri Song Palang Kamjor: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस नीलम गिरी का लेटेस्ट गाना आ गया है. इस नये भोजपुरी गाने का नाम ‘पलंग कमजोर’ है. ये एक रोमांटिक गाना है और इसमें नीलम के अपोजिट प्रवेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री बवाल लग रही है. सॉन्ग का वीडियो काफी मजेदार है और बोल दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे. सॉन्ग को भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज और प्रवेश लाल ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग को आप नीलम गिरी ऑफिशियल म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. आइए विस्तार से सॉन्ग के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
नीलम गिरी और शिल्पी राज का नया गाना ‘पलंग कमजोर’
सॉन्ग की जानकारी
एल्बम: पलंग कामजोर
गाना: पलंग कामजोर
निर्माता: नीलम गिरी
एक्टर्स. : प्रवेश लाल यादव एवं नीलम गिरी
गायक: प्रवेश लाल यादव और शिल्पी राज
संगीत: आर्या शर्मा
गीतकार: एलसी प्रवीण
निदेशक: गोल्डी जयसवाल
कोरियोग्राफर: सनी सोनकर
छायाकार: राजन वर्मा
संपादक: प्रदीप यादव
डी.आई: युग मोशन पिक्चर
म्यूजिक ऑन: नीलम गिरी आधिकारिक संगीत
लहंगा चोली में काफी हसीन लगी नीलम गिरी
भोजपुरी सॉन्ग ‘पलंग कमजोर’ में नीलम गिरी लहंगा चोली पहने शानदार डांस कर रही है. प्रवेश लाल यादव उनके ऑन स्क्रीन पति बने हैं और दोनों वीडियो में रोमांस कर रहे हैं. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाने का रिदम और म्यूजिक काफी जबरदस्त है. गीत के बोल और डांस मूव्स सॉन्ग को दिलचस्प और उत्साही माहौल बनाते हैं.
यूजर्स की प्रतिक्रिया
यूजर्स म्यूजिक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, नीलम गिरी टीआरपी क्वीन और भोजपुरी क्वीन. एक यूजर ने लिखा, लव यू. बहुत ही अच्छा. एक यूजर ने लिखा, नाइस लिरिक्स. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया सुनकर.

