26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maroon Color Sadiya ने 250 मिलियन लोगों को किया घायल, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की केमिस्ट्री ने बांधा समां

Maroon Color Sadiya: 'मरून कलर सड़िया' गाने पर व्यूज की बारिश हो रही हैं. गाने ने 250 मिलियन का आकड़ा पर कर लिया हैं. आइये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इस सुपरहिट गाने के बारे में जानते हैं.

Maroon Color Sadiya: भोजपुरी जुबली स्टार निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. दोनों ने भोजपुरी में एक से बढ़कर एक फिल्में और गाने किए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ है. इसी बीच स्टार्स का पॉपुलर सॉन्ग ‘मरून कलर सड़िया’ सोशल मीडिया पर एक बार फिर बवाल काट रहा है. इस गाने ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 250 मिलियन व्यूज हासिल कर लिया है.

250 मिलियन के पार हुआ मरून कलर सड़िया

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना ‘मरून कलर सड़िया’ 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका हैं. इस गाने में उनके ट्रेडिशनल लुक और आम्रपाली के मरून साड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा हैं. इस गाने पर लगभग 11 मिलियन से ज्यादा रील्स बनाया गया हैं. सॉन्ग 11 महीने पहले यूटयूब के वर्ल्डवाइड रिकॅार्ड भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) चैनल पर रिलीज किया गया था. नीलकमल सिंह और कल्पना पटोवरी ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. वहीं बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.

मरून कलर सड़िया को रीप्ले पर सुन रहे हैं फैंस

मरून कलर सड़िया को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं. फैंस इसे रीप्ले पर सुन रहे हैं. यूटयूब पर व्यूज और कमेंट की बारिश हो रही हैं. एक यूजर ने गाना सुनकर लिखा, ”ये गाना सुनकर दिल गदगद हो गया”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दिनभर ये गाना सुन रहा हूं पर मन नहीं भर रहा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आम्रपाली और निरहुआ की बात ही अलग है… दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है और यह गाना सुपरहिट है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें