Republic Day Bhojpuri Song: 14 लाख व्यूज पार, गणतंत्र दिवस से पहले गूंजा खेसारी लाल यादव का इमोशनल गीत 'बोल कहिया अईब'

खेसारी लाल यादव का गणतंत्र दिवस स्पेशल गीत
Republic Day Bhojpuri Song: गणतंत्र दिवस 2026 से पहले खेसारी लाल यादव का भावुक भोजपुरी देशभक्ति गीत ‘बोल कहिया अईब’ एक बार फिर चर्चा में है. यह गाना फौजियों और उनके परिवारों के दर्द, इंतजार और उम्मीद को बहुत सादगी से दिखाती है.
Republic Day Bhojpuri Song: गणतंत्र दिवस 2026 अब नजदीक आ रहा है और इसी मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री का एक भावुक देशभक्ति गीत फिर से लोगों के दिलों को छू रहा है. यह गीत खेसारी लाल यादव का ‘बोल कहिया अईब’ है, जो इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. भले ही यह गाना पुराना है, लेकिन इसकी भावनाएं आज भी उतनी ही गहरी और सच्ची लगती हैं.
भोजपुरी में हर त्योहार, हर मौके और हर भावना के लिए गीत बनाए जाते हैं. खेसारी लाल यादव उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने रोमांटिक और मस्ती भरे गानों के साथ-साथ देशभक्ति गीतों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. ‘बोल कहिया अईब’ भी एक इमोशनल गीत है, जो फौजियों और उनके परिवारों की भावनाओं को दिखाता है.
गाने की खासियत
यह गाना करीब एक साल पहले यूट्यूब पर SRK Music चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस करीब आ रहा है, वैसे-वैसे यह गाना फिर से लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना रहा है. इस गीत में खेसारी लाल यादव एक फौजी के रूप में नजर आते हैं. वह छुट्टी पर घर आते हैं और अपने साथ अपने साथियों के परिवारों के लिए प्यार और संदेश लाते हैं. हर घर में वही सवाल गूंजता है “कब आओगे?”. यह सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि हर फौजी परिवार के दर्द और उम्मीद को दिखाता है.
किस फिल्म का है गाना?
‘बोल कहिया अईब’ गीत खेसारी की देशभक्ति से जुड़ी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का हिस्सा है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. इस गीत को खेसारी लाल यादव ने खुद अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं. अगर आप देशभक्ति गीत पसंद करते हैं, तो यह गाना जरूर सुनें. यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि उन वीर जवानों को सलाम है, जो देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं. खेसारी लाल यादव का यह गीत गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर देता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘आओ मेरी जान’ नशे की हालत में महिमा सिंह को बुलाते दिखे पवन सिंह, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर वायरल हुआ शिल्पी राज का ‘ताज बना दिह’, आस्था सिंह-राहुल रॉय की जोड़ी ने मचाया तहलका
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




