Bhojpuri: 'आओ मेरी जान' नशे की हालत में महिमा सिंह को बुलाते दिखे पवन सिंह, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

महिमा सिंह को बुलाते दिखे पावर स्टार
Bhojpuri: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुंजन सिंह के बर्थडे से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिमा सिंह को पास बुलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी है.
Bhojpuri: इन दिनों भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह खूब सुर्खियां बटोर रहे है. हाल ही में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के बर्थडे पर नजर आए, जहां से उनकी कई वीडियो वायरल हो रही है. किसी वीडियो में वह गुस्सा करते नजर आए, तो किसी में वह अपनी मां को दुनिया बताते हुए दिखाई दिए. इसी बीच उनका एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे की हालत में नजर आ रहे है. वीडियो में वह महिमा सिंह को अपने पास बुलाते हुए दिखे और उनका यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
आओ मेरी जान…
वीडियो की शुरुआत में पवन सिंह कहते है कि ‘रिकॉर्डिंग लगाओ, मैं चाहूंगा कि महिमा सिंह जी आप इधर आइए, आओ मेरी जान इधर आओ.’ तब महिमा उनके पास जाती है और पीछे से आवाज किसी की महिमा-पावर स्टार बोलने की आवाज आती है, जिसे सुनकर पवन सिंह भी खुश हो जाते है. इसके बाद गुंजन सिंह गाना बजाने के लिए कहते है.’ पवन सिंह के साथ वहां भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज भी नजर आती है, जिन्होंने महफिल को अपने गाने से शानदार बना दिया था.
तीसरी शादी की आई थी खबरें
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पवन सिंह भईया नशे के हालात में भी इतना अच्छा गा रहे हैं गुंजन सिंह के बर्थडे में’. बता दें, पवन सिंह के जन्मदिन के बाद से उनकी तीसरी शादी की खबरें बहुत तेज हो गई थी क्योंकि उन्हें लगभग सभी इवेंट और पार्टी में महिमा सिंह के साथ देखा जा रहा है. हालांकि पवन सिंह ने इस बात पर विराम लगा दिया है. इन दिनों पवन और महिमा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर वायरल हुआ शिल्पी राज का ‘ताज बना दिह’, आस्था सिंह-राहुल रॉय की जोड़ी ने मचाया तहलका
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ के ‘पिया सुतिहा बहरिया’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, काजल त्रिपाठी की अदाओं ने बिखेरा जादू
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




