Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव को फैंस भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार के नाम से बुलाते हैं. खेसारी के कई गाने लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं. रिलीज होते ही उनके गाने मिलियंस में चले जाते हैं. गानों के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंनें जीरो से हीरो तक का सफर तय किया है. फिल्मों में छोटे कैरेक्टर भी किये हैं और सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. एक फिल्म में खेसारी लाल यादव को बाथरूम और फ्लोर साफ करने का रोल मिला था. इस कैरेक्टर को भी खेसारी ने अच्छे से निभाया और अपना बेस्ट दिया.
दुल्हनिया लंदन से लाएंगे फिल्म में मिला है रोल
दरअसल, हम बात कर रहे हैं खेसारी की फिल्म दुल्हनिया लंदन से लाएंगे की, जिसमें वह अपने दोस्त के साथ काम करने लंदन जाते हैं और वहां उन्हें साफ सफाई का काम दिया जाता है. इस कैरेक्टर को भी खेसारी ने बड़े ही दमदार तरीके से प्ले किया है. हालांकि, वे इस मूवी के लीड एक्टर हैं. लेकिन, कहानी के अनुसार, उन्हें लंदन जाना पड़ता है और सफाईकर्मी का रोल प्ले करना होता है.
नए साल पर खेसारी ने दिया धमाकेदार गाना
नए साल की शुरुआत होते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी जश्न का माहौल बन गया है. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर नए साल का खास तोहफा लेकर आई है. दोनों का ‘1 जनवरी’ गाना नए साल की मस्ती, पार्टी मूड और खुशियों से भरा हुआ है, जिसे सुनते ही फैंस झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. गाने में नए साल की फील पूरी तरह देखने को मिलती है. बीट्स तेज हैं, म्यूजिक फ्रेश है और लिरिक्स सीधे दिल से जुड़ते हैं. खेसारी लाल यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं शिल्पी राज की आवाज गाने में जान डाल देती है.

