Kajal Raghwani Video: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचाए हुए है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स इसपर सवाल खड़े कर रहे हैं. यह वीडियो 9 मार्च को बिहार शरीफ में आयोजित एक होली फेस्टिवल के लिए इनविटेशन का है, जिसमें एक्ट्रेस बत्तौर मुख्य गेस्ट नजर आएंगी. अब इसपर यूजर्स की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- काजल जी शादी कब कर लिया सिंदूर दिख रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अभी मैं पूछूंगा आपके मांग में सिंदूर क्यों है तो आप बोलेंगी मैं शूटिंग पर थी. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खेसारी लाल को धोखा दे दिया.’ कई लोगों ने यह भी पूछा, ‘ये बता दीजिए कि आपने शादी किससे की है.’