7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: दो साल पुराने मामले में फंसी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, गायक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी कंपनी खोली और उसके बाद बाबा बागेश्वर से मुलाकात की. इसी बीच अब वह एक नए मामले को लेकर चर्चा में है. दो साल एक पुराने मामले में उन्हें कोर्ट से नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनपर धोखाधड़ी का आरोप है.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने अपनी Akshara’s मिनरल वाटर कंपनी की शुरुआत की है, जिससे फैंस उनकी काफी प्रसंशा कर रहे थे. उसके बाद उन्होंने मुंबई में बाबा बागेश्वर से मुलाकात की थी. अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें उनपर और उनके मैनेजर विपिन सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. बिहार के बेगूसराय के कोर्ट ने दो साल पुराने मामले में अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर के खिलाफ जारी नोटिस में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 427 और 34 लागू किया गया है.

किस मामले में फंसी अक्षरा सिंह?

मामले की बात करें तो बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के अहियापुर के रहने वाले शिवेश मिश्रा ने उनदोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस केस में समस्तीपुर के सिंधिया में दुर्गा पूजा समिति नगमा के लिए अक्षरा सिंह को 5 लाख 51 हजार रुपये एक कार्यक्रम के लिए दिए गए थे. इस कार्यक्रम के लिए 24 अक्टूबर 2023 को अक्षरा सिंह वहां गई, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान लोग उनपर पैसा फेंकने लगे. यह बात उन्हें अच्छी नहीं लगी और उन्होंने गुस्से में माइक फेंक कर मंच से चली गई और कार्यक्रम के लिए मना कर दिया. इसी मामले को लेकर उनपर यह केस दर्ज किया गया है.

कोर्ट में फिजिकली उपस्थित होना पड़ेगा

शिवेश मिश्रा ने इस मामले को लेकर कोर्ट में अपने गवाह को भी पेश किया है और अब अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर को कोर्ट में आने के लिए नोटिस दिया गया है. फर्स्ट क्लास ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश ने शनिवार को उनदोनों को कोर्ट में पेश होने का भी आदेश दिया है. इसी बीच अधिवक्ता गोपाल कुमार ने भी कहा कि 2023 में लोक गायक शिवेश मिश्रा ने उनपर जो आरोप लगाया है, उससे अक्षरा सिंह को कोर्ट में फिजिकली उपस्थित होना पड़ेगा. अक्षरा सिंह इस केस में फंसती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘बेवफा आपन मासूम चेहरा’ गाने में शिवानी सिंह का छलका दर्द, फैंस हुए इमोशनल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel