14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि किशन की फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ की शूटिंग 25 सितंबर से

मेगा स्‍टार रवि किशन अब भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ में मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म के लिए रवि किशन का नाम फाइनल हो गया है. फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने यानी 25 सिंतबर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मिर्जापुर और भदोही में होगी. बतातेचलें कि फिल्‍म ‘बैरी कंगना’ का पहला पार्ट 1992 में […]

मेगा स्‍टार रवि किशन अब भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ में मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म के लिए रवि किशन का नाम फाइनल हो गया है. फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने यानी 25 सिंतबर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मिर्जापुर और भदोही में होगी.

बतातेचलें कि फिल्‍म ‘बैरी कंगना’ का पहला पार्ट 1992 में आया था, तब फिल्म की मुख्य भूमिका में कुणाल सिंह थे. अब ‘बैरी कंगना 2’ केलिए रवि किशन को कास्ट किया गया है. हालांकि इस फिल्म में भी कुणाल सिंह नजर आ रहे हैं.

विनोद कुमार पांडेय प्रस्‍तुत फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ में रवि किशन के अलावा कुणाल सिंह, शुभी शर्मा, काजल राघवानी, अशेष सिंह, अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह और संजय पांडेय भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे.

फिल्‍म की कास्टिंग अभी बाकी है, जिस पर काम चल रहा है. ऐसा कहना है फिल्‍म के प्रोड्यूसर अशोक श्रीवास्‍तव का. उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की पटकथा के हिसाब से ही कास्टिंग की जा रही है, जो जल्‍द पूरी हो जायेगी. फिर सितंबर महीने में इसकी शूटिंग शुरू हो जायेगी.

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के लेखक-निर्देशक अशोक अत्री हैं. स्क्रिप्‍ट लिखा है मोहन वर्मा ने. फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा और संजय भूषण पटियाला होंगे. फिल्‍म में प्‍यारे लाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह के गीत को संगीतबद्ध करेंगे मधुकर आनंद. एक्‍शन दिलीप यादव का होगा, जबकि सिनेमेटोग्राफी बाशा लाल और कोरियोग्राफी अशोक मयंक करेंगे.

(रंजन सिन्‍हा की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें