19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रांत सिंह ने भोजपुरी स्टाइल में किया अपनी लेडीलव को प्रपोज, मोनालिसा के छलके आंसू, वीडियो वायरल

नच बलिये फेम विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा की जोड़ी इन दिनों टीवी पर खूब पसंद की जा रही है. स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में विक्रांत और मोनालिसा का जलवा भी खूब चल रहा है.

नच बलिये फेम विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा की जोड़ी इन दिनों टीवी पर खूब पसंद की जा रही है. स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में विक्रांत और मोनालिसा का जलवा भी खूब चल रहा है. ऐसे में जब विक्रांत सिंह राजपूत ने मोनालिसा को भोजपुरी स्टाइल में प्रपोज किया तो मोनालिसा भावुक हो गयी और रोने लगी. अब उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इमोशनल हुईं मोनालिसा

दरअसल रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में एक टास्क के दौरान शादी के गेटअप में नजर आ रहे विक्रांत ने मोनालिसा को भोजपुरी स्टाइल में प्रपोज किया. विक्रांत ने कहा कि मोना तू हमार गुरुर हउ… तू हमार घमंड हउ … तू हमार जान हउ … तू हमार जहान हउ … दुनिया कुछ भी बोले, हमरा के काउनो फर्क नहीं पड़े वाला … हम तोहरा से सच्चा प्यार करिला … इसके बाद क्या था. मोनालिसा रोने लगी और रोते हुए मोना ने भी विक्रांत से कहा कि वो विक्रांत से बेहद प्यार करती हैं.

13 मार्च को प्रसारित होगा एपिसोड

मोनालिसा और विक्रांत की इस प्यारी सी केमिस्ट्री ने वहां मौजूद सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दिया. इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालाँकि स्मार्ट जोड़ी के इस एपिसोड का प्रसारण रविवार 13 मार्च को होगा, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार है.

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आयेंगे विक्रांत

आपको बता दें कि फेमस रियलिटी शो नच बलिये से देश भर में अपनी छाप छोड़ने वाली जोड़ी विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा का धमाल इस शो में भी जारी है, जहां अभिनय, डांस, क्रिकेट, संगीत, कॉमेडी और कोरियोग्राफी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी जोड़ियां एकसाथ नजर आ रही हैं. वहीं इसके अलावा भी विक्रांत कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. इन दिनों जीटीवी के शो ‘अगर तुम ना होते’ में भी नजर आ रहे हैं. साथ ही कई भोजपुरी और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

Also Read: Runway 34 Motion Poster: अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म का मोशन पोस्टर जारी, जानें रिलीज डेट
शादी से पहले लोगों से सुने थे ताने

हाल ही में इसी शो में मोनालिसा ने खुलासा किया था कि, शादी से पहले उन्हें किसी चीज का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को भावुक होते हुए शो के होस्ट मनीष ने बताया, “मेरा रील लाइफ देख कर लोग मुझे जज करते थे, सोचते थे कि मै रील लाइफ में जैसी हूं, रियल लाइफ में भी ऐसी ही होगी.” उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से लोग मुझे लेकर सोचते थे… हालत ही ऐसे हो गई थी मनीष की शायद मेरी शादी ही ना हो.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें