Happy Birthday Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. भारती ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो से अपने जर्नी की शुरुआत की थी, जिसके बाद आज उन्हें हर कोई पहचानता है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है और यही दर्शकों को उनका फैन बना देता है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो हर्ष लिम्बाछिया से उनकी शादी हुई है. दोनों की लवस्टोरी काफी यूनिक है. चलिए आपको बताते है उन दोनों की लवस्टोरी के बारे में.
भारती सिंह की पहली मुलाकात हर्ष से
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाछिया आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे है. लेकिन क्या आप जानते है उनकी पहली मुलाकात कब हुई थी. दरअसल, दोनों पहली बार रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' में मिले थे. शो में हर्ष स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़कर वो शो से बाहर हो गई थी.
शो में दोबारा हुई भारती की एंट्री
शो में बाद में भारती सिंह की एंट्री हुई थी और उन्होंने दोबारा से अपने लिए हर्ष लिम्बाछिया को अपना स्क्रिप्ट राइटर चुना. इसका नतीजा ये निकला की वो इस शो की विनर बनी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच दोस्ती शो में बढ़ी थी और फिर हर्ष ने उनसे अपने प्यार का इजहार कर दिया. एक इंटरव्यू में हर्ष ने बताया था कि भारती दिल की बहुत अच्छी है और इसलिए वो उनसे प्यार कर बैठे.
इस साल दोनों ने की शादी
गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाछिया ने 2017 में बड़े ही धूम-धाम के साथ शादी की थी. दोनों कुछ महीने पहले ही माता- पिता बने है औऱ उनका एक बेटा है. कपल ने अपने बेटे का नाम 'लक्ष्य' रखा है. हालांकि कॉमेडी क्वीन ने अपने बेटे का चेहरा अभी तक फैंस को नहीं दिखाया है.