21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hain : शूटिंग सेट पर ऐसा था नेहा पेंडसे का पहला दिन, को-स्टार्स ने बताई एक्‍ट्रेस के बारे में ये खास बात

bhabiji ghar par hain first day of neha pendse on the shooting set co stars told this special thing about the actress bud : सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के फैंस यह सुनकर बेहद खुश हैं कि नेहा पेंडसे इस शो में अनिता भाबी के किरदार के रूप में इंट्री ले रही हैं. अपनी खूबसूरती और हाजिरजवाबी के लिये मशहूर नेहा पेंडसे ने अपने रील परिवार विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख), मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) के साथ शूटिंग शुरू कर दी है.

Bhabiji Ghar Par Hain : सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के फैंस यह सुनकर बेहद खुश हैं कि नेहा पेंडसे इस शो में अनिता भाबी के किरदार के रूप में इंट्री ले रही हैं. अपनी खूबसूरती और हाजिरजवाबी के लिये मशहूर नेहा पेंडसे ने अपने रील परिवार विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख), मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. अनिता भाबी के रूप में अपनी नयी शुरूआत करते हुए और जश्न का एक माहौल तैयार करने के लिये उन्होंने केक काटा.

सेट पर अपने पहले दिन के एक्‍सपीरियंस के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, ‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर होते हुए मैंने यह देखने के लिये खुद को चिकोटी काटी की कि यह सपना तो नहीं. सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. इतना प्यार पाकर मैं काफी खुश और उत्साहित हूं. मुझे इस किरदार का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. मैं इस शो से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं. दर्शकों को काफी बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है! शूटिंग का मेरा पहला दिन बेहद खास था.’’

सेट पर उनका स्वागत करते हुए, शो की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं’ परिवार में नये सदस्य के रूप में नेहा को पाकर हम सब बहुत खुश हैं. अनिता भाबी के साथ अब यह परिवार पूरा लग रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि नेहा अच्छी तरह इसमें ढल जायेंगी और इस बेहद चर्चित किरदार को आसानी से निभायेंगी. उन्हें पाकर हम सब बहुत खुश और उत्साहित हैं. नेहा मेरे लिये बहुत खास हैं और हमारा काफी करीबी और बेहतरीन रिश्ता है.’

Also Read: हिना खान की लेटेस्‍ट तसवीरों ने धड़काया फैंस का दिल, वायरल हो रही इन तसवीरों में दिखा एक्‍ट्रेस का बोल्‍ड अंदाज

शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख ने कहा,’ नेहा एक बेहतरीन कलाकार और मिलनसार इंसान हैं. साथ ही, जो भी दर्शक और प्रशंसक यह जानना चाहते थे कि अनिता कब आयेगी, लो आ गयी अनिता! और इसके साथ ही हमारी जोड़ी पूरी हो गयी है! मैं भाबीजी घर पर हैं के परिवार में उनका स्वागत करता हूं, और मेरा मानना है कि वे इस किरदार के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं और वे अनिता के किरदार के लिए पूरा न्याय करेंगी.

शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे रोहिताश गौड़ ने कहा,’ मेरी भाबी अब घर पर हैं और मैं बहुत खुश हूं. मुझे उनका काम काफी पसंद है और अब उनके साथ शूटिंग करना सपने के पूरा होने जैसा है. आज उनसे मिलकर और सेट पर उनका अभिनंदन करते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है.’’ अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) कहती हैं, ‘‘नेहा के यहां होने से हमें काफी खुशी हो रही है और मुझे अपनी सहेली अनिता भाबी की बहुत ही कमी खल रही थी. और अब जबकि नेहा आ गयी हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक साथ अच्छा वक्त बितायेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें