17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Ranking: टॉप 5 में ‘कुमकुम भाग्य’, ‘द कपिल शर्मा शो’ ‘नागिन 5’ लिस्ट से गायब, नंबर 1 पर है ये सीरियल

Trp Rating Top 5 Shows : बार्क (BARC India) की 36वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार की लिस्ट में फिर से 'कुंडली भाग्य' नंबर 1 पर है. जबकि दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' शो है. अभी भी टॉप-5 लिस्ट से एकता कपूर का चर्चित टीवी शो नागिन-5 बाहर चल रहा है. वहीं, इस बार भी 'द कपिल शर्मा शो' लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.

Trp Rating Top 5 Shows : बार्क (BARC India) की 36वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार की लिस्ट में फिर से ‘कुंडली भाग्य’ नंबर 1 पर है. जबकि दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’ शो है. अभी भी टॉप-5 लिस्ट से एकता कपूर का चर्चित टीवी शो नागिन-5 बाहर चल रहा है. वहीं, इस बार भी ‘द कपिल शर्मा शो’ लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.

1. ‘कुंडली भाग्य’

कुंडली भाग्य’ पिछले हफ्ते की तरह नंबर 1 पर काबिज है. ये शो पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर हावी रहा है. इन दिनों शो काफी दिलचस्प हो गया है. प्रीता और करण की शादी हो चुकी है. वहीं, शर्लिन औऱ माहिरा अब प्रीता को घर से निकालने के लिए नई चाल चल रही है.

2. ‘अनुपमा’

‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में इस बार भी दूसरे नंबर पर है. शो में रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं. राजन शाही का ये सीरियल काफी टाइम से पसंदीदा बना हुआ है. इन दिनों शो में अनुपमा अपने बेटे पारितोष औऱ किंजल की सगाई को लेकर काफी खुश है. वहीं, आने वाले दिनों में काव्या और वनराज के रिलेशनशिप पर से पर्दा उठने वाला है.

Also Read: हिना खान की इन तसवीरों ने फैंस को बनाया लट्टू, दिलकश अंदाज देख बोले- ये मेरा दिल…

3. इंडियाज़ बेस्ट डांसर

पिछले हफ्ते इंडियाज़ बेस्ट डांसर शो नंबर 4 पर था, लेकिन इस हफ्ते इस शो की रेटिंग काफी अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है और इसने नंबर 3 पर अपनी जगह बना ली है. इस शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करते हैं. बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनकी जगह एक्ट्रेस नोरा फतेही है शो में.

4. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

सब टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार नंबर चार पर है. पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर था. शो में सुनैना फौजदार और बलविंद सूरी की नई इंट्री हुई है और धीरे-धीरे लोग इन्हें पसन्द करने लगे है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बबीता जी को पर्स से ज्यादा इस डिब्बे की फिक्र, जानिए क्या स्पेशल है इस बॉक्स में

5. कुमकुम भाग्य

पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी जी टीवी पर आने वाला शो कुमकुम भाग्य टीआरपी लिस्ट में शामिल है. शो ने टॉप 5 में जगह बना ली है. शो में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है.

वहीं, इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ इस हफ्ते टॉप-5 से गायब है. इसके अलावा एकता कपूर का फेमस शो नागिन 5, कसौटी ज़िंदगी की, ये है चाहतें, ये रिश्ता क्या कहलाता है, और ये रिश्ते हैं प्यार के भी जैसे शोज भी टॉप 5 की लिस्ट से बिल्कुल गायब ही हो गए है.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता के खिलाफ फिर से माहिरा-शर्लिन ने रची ये साजिश, क्या जवाब देंगी प्रीता?

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें