निर्देशक महेश भट्ट अपनी बोल्ड स्टेटमेंट और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. दिग्गज फिल्म निर्माता ने अरबाज खान के चैट शो में कई कठिनाइयों के बारे में बात की. उन्होंने शराब की लत से निपटने के बारे में बात की. अरबाज ने यादों की पिटारे से जुड़ा एक मजेदार किस्सा याद किया. अरबाज ने एक समय को याद किया जब महेश भट्ट बहुत ज्यादा नशे में थे.
महेश भट्ट नशे की हालत में थे
अरबाज खान ने बताया कि, उनके पिता सलीम खान ने उन्हें और सलमान खान को कहा कि महेश भट्ट को घर जाना है और दोनों को उनके साथ जाना चाहिए क्योंकि वह नशे की हालत में थे. अरबाज ने कहा कि, सलमान और उन्होंने कैब से महेश भट्ट को घर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह अपना एड्रेस भूल गए. यह कहते हुए अरबाज की हंसी छूट गई और उन्हें अपनी और सलमान की शर्मिंदगी की याद आ गई.
दिग्गज निर्देशक पूरी तरह से बदल गए हैं
अरबाज ने आगे कहा कि, दिग्गज निर्देशक पूरी तरह से बदल गए हैं और अब वो पूरी तरह से शराब छोड़ चुके हैं. अरबाज ने जब फिल्म निर्माता से पूछा कि उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट क्या था? महेश भट्ट ने याद किया कि जब उनकी पहली बच्ची शाहीन भट्ट का जन्म हुआ तो वह अस्पताल गए थे. जब मेडिकल स्टाफ ने उन्हें बच्ची को गोद में दिया तो उन्हें लगा कि शाहीन ने अपना चेहरा हटा लिया है.
शाहीन शराब की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाती थी
महेश भट्ट के मुताबिक, शाहीन शराब की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाती थी. महेश ने कहा कि यह उनके लिए यूरेका मोमेंट था और उन्होंने फिर से शराब का सेवन न करने का फैसला किया. महेश भट्ट ने कहा, "उस दिन से अब तक मैंने शराब की एक बूंद को छुआ तक नहीं है." महेश अपनी बात पर अटल हैं और 36 साल से ज्यादा समय से उसने शराब नहीं पी है.
सेलेब्रिटी कर रहे सराहना
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात से चकित थे कि कैसे महेश भट्ट पितृत्व को अपनाने के बाद एक उल्लेखनीय बदलाव से गुजरे. डेलनाज ईरानी, अभिषेक कपूर और अमित गौर ने इसकी सराहना की. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह एपिसोड अरबाज खान के साथ द इनविजनल सीरीज के दिल को छू लेने वाले इंटरव्यू में से एक है."