15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AR Rahman की बेटी खतीजा म्यूजिक इंडस्ट्री में रखेंगी कदम, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू, जानें उनके बारें में

Khatija Rahman Debut As Music Composer: एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान जल्द ही अपने मां के नक्शेकदम पर चलने वाली हैं. वह तमिल फिल्म मिनमिनी से कंपोजिंग में डेब्यू करने वाली हैं.

Khatija Rahman Debut As Music Composer: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान जल्द ही अपकमिंग तमिल फिल्म मिनमिनी के साथ म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं. खतीजा ने अब तक सिर्फ सिंगिंग में ही अपना हुनर दिखाया था. हालांकि अब वह अपने पापा की तरह कुछ नया करने जा रही हैं. डायरेक्टर हलिता शमीम ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. साथ ही खतीजा संग एक खूबसूरत तसवीर भी शेयर की.

खतीजा बनेंगी म्यूजिक कंपोजर

खतीजा के साथ काम करने की खबर को साझा करते हुए, हलीता ने लिखा, “मिनमिनी के लिए खतीजा रहमान, इतने टैलेंटेड प्रतिभा के साथ काम करके बहुत खुश हूं… सुरीली गायिका एक शानदार संगीतकार भी हैं. कुछ बेहतरीन संगीत चल रहा है.” हलीता के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने खतीजा के नए अवतार को लेकर उत्साह व्यक्त किया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कितना रोमांचक!!! मुझे खतीजा का गाना बहुत पसंद है और अब हमें उनका नया संगीत कंपोज करते हुए भी सुनने को मिलेगा.!! ज़बरदस्त! ऑल द बेस्ट खतीजा एंड टीम !!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”खतीजा पूरी तरह अपने पापा जैसी मल्टी टैलेंटेड हैं”.


अपने डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं खतीजा रहमान

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, खतीजा ने खुलासा किया कि वह पिछले साल तक संगीतकार बनने के बारे में निश्चित नहीं थीं. उन्होंने कहा, “पिछले साल, मैं यह पता लगा रहा थी कि मैं क्या करना चाहती हूं. इसके अलावा, मैं उस समय गा रही थी और बहुत सी चीजें कर रही थी. मुझे लगा कि मेरी थाली में बहुत कुछ है, लेकिन बाद में, एक और प्रोजेक्ट था – वह भी एक महिला निर्देशक का – जो मेरे पास आया. इसलिए, मैंने हलीता मैम को फोन किया और बताया कि उनकी चीजें बदल गई हैं, और पूछा कि क्या वह अब भी मुझे चाहती हैं. उन्होंने कहा, आपकी आवाज मुझे बहुत पसंद है. जिसके बाद हमने इसे आजमाने और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया.

Also Read: Gadar Box Office: 22 साल बाद भी दर्शकों में कम नहीं हुआ सनी देओल की फिल्म का क्रेज, 3 दिन में की इतनी कमाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel