20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa Spoiler: अनुपमा के सामने कंपनी के अकाउंट्स का खुला राज, इस शख्स का नाम आया सामने

अनुपमा को अनुज की जगह पर जाने के लिए मजबूर किया जाता है और पूरे बिजनेस की की जिम्मेदारी वो संभालती हैं. वो जैसे ही कंपनी के अकाउंट्स की जांच कर रही हैं.

अनुपमा (Anupamaa) इस समय हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रही हैं. यह शो टीआरपी लिस्ट पर टॉप परफॉरमेंस कर रहा है और हर हफ्ते बार्क रेटिंग में टॉप पर है. शो में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना लीड रोल में हैं. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि कहानी अनुपमा और अनुज की शादी की बाद की जिंदगी पर फोकस है. आपके पसंदीदा शो के आनेवाले एपिसोड में एक और बड़ा ड्रामा होने वाला है.

आदिक को अनुपमा सुनायेगी खरी-खोटी

आप देखेंगे कि, अनुपमा को अनुज की जगह पर जाने के लिए मजबूर किया जाता है और पूरे बिजनेस की की जिम्मेदारी वो संभालती हैं. वो जैसे ही कंपनी के अकाउंट्स की जांच कर रही हैं. उसे पता चलता है कि अनुज की जानकारी के बिना कंपनी से कुछ रकम ले रहा है. वह इसे लेकर आदिक से सवाल-जवाब करती हैं और बरखा इसपर नाराज हो जाती हैं. अनुपमा अभी भी आदिक को जवाबदेह ठहरायेगी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, आदिक को एक बड़ा झटका लगनेवाला है क्योंकि अनुपमा उसे बाहर इससे बाहर करनेवाली हैं.

अनुज के सामने खुला बड़ा राज

अनुज को इस बात का पता चल जायेगा कि, उसके भैया- भाभी के खतरनाक प्लान बना रहे हैं. उसे पता चलेगा कि वो दोनों सिर्फ उसकी प्रॉपर्टी चाहते हैं. अनुज के सामने आदिक का राज भी खुल जाता है. उसे पता चल जाता है कि वो पाखी का सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है, उसे उससे प्यार नहीं है. वो अनुपमा के खिलाफ उसका यूज कर रहा है. वहीं पाखी के बर्ताव से अनुपमा और वनराज बहुत ज्यादा परेशान है.

Also Read: Sonam Kapoor ने दिया बच्चे को जन्म? वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये फोटो, जानें क्या है सच्चाई
अनुज का होगा एक्सीटेंड?

प्रोमो के अंत में अनुज पर एक शीशे का गिलास गिरता दिखता है. अब इस हादसे में अनुज की जान चली जाएगी या वो बुरी तरह घायल होगा, ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. क्या वो अनुपमा से दूर हो जाएगा. ऐसे कई सवाल फैंस के मन में प्रोमो देखने के बाद आ रहा है. इस एक्सीटेंड में आगे क्या होगा, ये जानने के लिए हर कोई बेताब है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel