Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट पर लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. अपने एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं होती हैं. आने वाला ट्रैक बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न का खुलासा करने के लिए तैयार है. आपने देखा कि अनुज और अनुपमा ने नन्ही अनु को गोद लेने और वापस घर लौटने का फैसला किया.
अनुपमा के लौटने से परेशान बरखा
अनुपमा और अनुज जब कपाड़िया सदन पहुंचते हैं और दरवाजे की बेल बजाते हैं, तो अनुज की भाभी भाभी बरखा दरवाजा खोलती हैं. वो दोनों को देखकर हैरान रह जाती हैं. वो दोनों का घर में स्वागत करती है जहाँ वे एक टोस्ट बढ़ाने और शैम्पेन की पार्टी करने के लिए तैयार हैं. कहानी अब कपाड़िया सदन के अंदर की राजनीति की गवाह बनेगी. अनुपमा को ससुराल में बेहद खुश रहना बरखा और उनके पति को काफी परेशान करता है.
बरखा ने बनाया बड़ा प्लान
बरखा इस बात से बेहद भड़की हुई हैं कि कैसे अनुपमा ने पूरी कपाड़िया संपत्ति अपने नाम कर ली है. कहानी में बरखा कपाड़िया सदन में आगामी भव्य पार्टी में अनुपमा की बेइज्जती करने की प्लानिंग बनाएगी. अनुपमा और अनुज अपने परिवार के सदस्यों की घर वापसी से खुश हैं. हालांकि, वे नहीं जानते कि वे अनुज और अनुपमा के जीवन को बर्बाद करने के लिए वे यहां आए हैं.
पाखी की लाइफ में रोमी की इंट्री
आपने देखा कि, पाखी अपने भाइयों परितोष और समर के साथ फेस्ट एन्जॉय करने जाती हैं. वनराज चाहता है कि पारितोष समर पाखी की देखभाल करे क्योंकि वह छोटी है. पाखी वहां मस्ती कर रही है जहां वह सेल्फी क्लिक करती है. यहां एक नये चेहरे की इंट्री होगी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, लड़के का नाम रोमी है जो पाखी का तब ख्याल रखता है जब कोई उसके करीब आने की कोशिश करता है. रोमी और पाखी की आंखे मिलती है. अब देखना होगा आगे की कहानी क्या होगी.
समर को मिलने वाला है 'प्यार'
आपने देखा कि, समर अपने जीवन में बिल्कुल अकेला है और नंदिनी ने उसे खुद से अलग कर लिया है. वहीं समर शाह परिवार की मदद करने के लिए अपनी जिंदगी गुजारते नजर आ रहे हैं. जब समर परितोष पाखी जामनगर में संगीत समारोह में जाते हैं तो वह अपने दोस्त से मिलने जाते हैं. वो अपनी पेंटिंग के बारे में बात करते हैं. समर उसका चेहरा देखना चाहता है लेकिन उसने टोपी से अपना चेहरा ढका होता है. यह चेहरा समर का प्यार बननेवाला है.