15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: वनराज ने पूरे परिवार के सामने अनुपमा के चरित्र पर उछाला कीचड़, अब क्या करेगा अनुज

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. जहां वनराज एक बार फिर से अनुज को लेकर अनुपमा के चरित्र पर शक करता है और उसे कई तरह की बातें कहता है. जिसके बाद अनुपमा यह बर्दाशत नहीं करेगी और शाह परिवार का घर छोड़ देगी.

Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ के एपिसोड्स काफी मजेदार और दिलचस्प हो गए है. शो में जबसे अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना की एंट्री हुई है, तबसे फैंस अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी को खूब फैंस पसंद कर रहे हैं. अब इसमें एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आगे के एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है. वनराज के घर में अपमान, जिल्लत और तानों से तंग आ चुकी अनुपमा अब इस घर को हमेशा के लिए छोड़ने का फैंसला कर चुकी है.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा का रास्ते में होगा भयंकर एक्सीडेंट! वनराज का ऐसा होगा रिएक्शन

अनुपमा की जिंदगी अब गुलजार होने लगी है. वह अनुज के साथ एक नई दुनिया बसा रही है. बीते एपिसोड में वनराज के लाख मना करने पर भी अनुपमा नहीं रुकी और शाह परिवार का साथ छोड़ दिया. जिसके बाद से वनराज आग बबूला हो गया और काव्या वनराज का कान भरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी. अनुपमा को अब फाइनली अपने फ्रिडम का एहसास होगा.

https://www.instagram.com/p/CVjX02WqdPp/

इस शो का एक प्री-कैप जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वनराज एक बार फिर से अनुपमा पर चिल्लाता है. वह अनुपमा के चरित्र पर कीचड़ उछालते हुए कहता है कि गिरी तो तुम हो अनुपमा और अनुज कपाडिया (गौरव खन्ना) के साथ उस बरसात में, उस रात में और उस कमरे में .. इस बात को सुनकर अनुपमा अपना आपा को देती है और कहती है बहुत सम्मान हो गया, अग्नि परीक्षा राम को दी जाती है, रावण को नहीं.

जिसपर बा चिल्लाती हैं, लेकिन अनुपमा उन्हें भी चुप करा देती है और कहती है कि अब अगर इस घर में मैं रही ना तो कान्हा जी कसम ये घर, घर नहीं रहेगा. इसलिए मैं ये घर छोड़कर जा रही हूं. गौरतलब है कि अनुज और अनुपमा ऑफिस के काम से बाहर जाते है और बारिश में फंस जाते है.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: वनराज के रोकने पर भी नहीं रुकेगी अनुपमा, छोड़ देंगी घर, काव्या को जॉब से निकालेगा अनुज

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें