Anupama Twist: बारिश में राही और प्रेम करेंगे रोमांस, अनु का दामाद निकलेगा धोखेबाज? इस वजह से फिर से मुंबई जाएगी अनुपमा

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड, फोटो- इंस्टाग्राम
Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही से प्रेम माफी मांगता है. वह शाह हाउस जाकर अनु को सॉरी कहता है. दूसरी ओर गौतम अपनी बातों में प्रार्थना को फंसाने की कोशिश करता है. वह उसके सामने अच्छा बनने का नाटक करता है.
Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम, प्रार्थना से कहता है कि उसे अपना ध्यान रखना चाहिए. वह कहता है उसने अंश पर हाथ उठाया और उसे इस बात का अफसोस है. गौतम उसे यकीन दिलाता है कि उसे अकेला फील करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह उसके साथ है. माही उनकी बातें सुन लेती है. गौतम उसे बताता है कि वह सिर्फ प्रार्थना को दिलासा दे रहा था कि वह अकेले नहीं है. वह दुख जताता है कि उसकी वजह से अंश और प्रार्थना के बीच दूरी पैदा हो गई. माही उसकी बातों पर भरोसा कर लेती है.
राही और प्रेम करेंगे रोमांस
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही और गौतम, प्रेम को राही के कमरे के बाहर सोते देखते हैं. माही को खुशी होती है कि दोनों की शादी में दरार आ रही है. तभी बारिश शुरू हो जाती है और राही बाहर निकलती है. वह देखती है कि प्रेम बारिश में भीग रहा है और उसके हाथ में सॉरी कार्ड है. प्रेम कहता है कि उसने उसे और अनुपमा को दुख पहुंचाया है. प्रेम कहता है कि वह पूरी रात बाहर खड़ा रहेगा. राही कहती है कि वह उससे बहुत ज्यादा प्यार करती है और उसे सजा देने के बारे में सोच नहीं सकती. राही और प्रेम अपने सारे गिले शिकवे को दूर करते हैं. दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा.
गुस्से में राजा को थप्पड़ मारेगी परी
राही और प्रेम शाह हाउस आते हैं. प्रेम, अनु और अंश से माफी मांगता है. राही अपनी मां से मुंबई लौटकर अपनी जिंदगी जीने के लिए कहती है. उसके साथ बाबूजी, किंजल, पाखी, इशानी और राही भी वहां जाने की बात करती है. अनु को फ्रिक सताती है कि वह इस वक्त अपने परिवार को छोड़कर कैसे जाए. राही उसे विश्वास दिलाती है कि ऐसा डांस का मौका उसे दोबारा नहीं मिलेगा. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी, राजा को किसी दूसरी लड़की के साथ देखती है. परी सोचती है कि राजा उसे धोखा दे रहा. गुस्से में वह राजा को थप्पड़ मार देती है और उस पर धोखा देने का इल्जाम लगाती है.
यह भी पढ़ें- Anupama: एक साल बाद अनुपमा छोड़ने पर वनराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा समय शो छोड़ने का आ गया थायह भी पढ़ें– Anupama Maha Twists: अपने होने वाले दामाद को थप्पड़ मारेगी अनुपमा, गौतम को एक्सपोज करने में लगा ये शख्स
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




