10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : इस वजह से काव्‍या ने वनराज को दिया धोखा, किंजल की प्रेग्‍नेंसी से अनुपमा परेशान, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

anupama spoiler alert kavya ditch vanraj begin affair new boss kinjal is pergnant anupama in trouble upcoming episode bud : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक दिलचस्‍प मोड़ आनेवाला है. अनुपमा को जॉब मिल गई है. वनराज की नौकरी खतरे में है. वनराज को लगता है कि वह नौकरी बचाने के लिए अपने बॉस को मना लेगा. वहीं काव्या ने अपनी नौकरी बचाने के लिए अपने नए बॉस को इंप्रेस करना शुरू कर दिया है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक दिलचस्‍प मोड़ आनेवाला है. अनुपमा को जॉब मिल गई है. वनराज की नौकरी खतरे में है. वनराज को लगता है कि वह नौकरी बचाने के लिए अपने बॉस को मना लेगा. वहीं काव्या ने अपनी नौकरी बचाने के लिए अपने नए बॉस को इंप्रेस करना शुरू कर दिया है. काव्या वनराज को धोखा देने के लिए तैयार है और नए बॉस के साथ करीबियां बढ़ा ली है.

दूसरी तरफ, पारितोष और किंजल शाह हाउस में रोमांटिक पल बिता रहे हैं. आनेवाले एपिसोड में परितोष को किंजल की प्रेग्‍नेसी की खुशखबरी मिलती है और दोनों खुशी में झूम उठते हैं, दोनों पेरेंट्स बनने के लिए उत्साहित महसूस करते हैं. लेकिन उनकी खुशी के बीच पता चलता है कि परितोष बेरोजगार हो गया है और अनुपमा ने नौकरी शुरू कर दी है.

अनुपमा किंजल और उसके बच्‍चे की देखभाल की जिम्‍मेदारी लेने का फैसला करती है लेकिन राखी इसके खिलाफ है. राखी परितोष और किंजल के रिश्ते को तोड़ना चाहती है लेकिन किंजल की प्रेग्‍नेंसी उसे ऐसा करने से रोकती है. अनुपमा और शाह परिवार के बीच एक बड़ी परेशानी है कि वह फाइनैशियली कमजोर हो गए है. अब देखना होगा कि अनुपमा कैसे इस चुनौती का सामना करेगी.

Also Read: हिना खान ने लेटेस्‍ट फोटोशूट से मचाया तहलका, टील ब्‍लू शॉर्ट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, Viral Photos

आपने देखा कि काव्या वनराज से नया घर लेने की बात करती है. इस दौरान वो कहती है कि लोन लेना होगा औऱ इसके लिए मैंने कंपनी में बात की है. अगर मुझे पैसे कम पड़े तो वनराज तुम मुझे दे देना. ये सुनकर वनराज थोड़ा परेशान हो जाता है औऱ उससे कहता है कि मेरे ऊपर पहले से बहुत सारी जिम्मेदारी है औऱ तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं ले सकता. ये सुनकर काव्या भड़क जाती है.

इधर अनुपमा प्रिंसिपल से जाकर मिलती है औऱ जॉब की बात करती है. प्रिंसिपल को अनुपमा यकीन दिलाती है कि वो ये जॉब अच्छे से करेगी औऱ उनका विश्वास दोबारा नहीं तोड़ेगी. अनुपमा प्रिंसिपल को बताती है कि उसे नौकरी की सख्त जरूरत है क्योंकि उसके ऊपर अपने बच्चों, बा, बाबूजी की जिम्मेदारी है. प्रिंसिपल अनुपमा को नौकरी दे देती है और ये जानकर समर बेहद खुश हो जाता है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel