10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama में अनुज की मंगेतर बनने पर सुकीर्ति कांडपाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लंबे समय तक चलने वाले शो में…

सीरिलय अनुपमा में सुकीर्ति कांडपाल की एंट्री लीप के बाद हुई है. अमेरिका में श्रुति, अनुज की वो सबसे क्लोज है. आध्या भी उसे काफी मानती है. श्रुति, अनुज की मंगेतर का रोल निभा रही है. सुकीर्ति ने सीरियल में अपने किरदार को लेकर बात की.

Anupama: टीवी शो अनुपमा टीआरपी में फिर से नंबर एक पर आने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. समर के मौत के ट्रैक के बाद सीरियल की टीआरपी में गिरावट देखी गई है. तब से ही मेकर्स इसमें नये- नये ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना के शो में पांच साल का लीप आ गया है. लीप के बाद अनुज और अमेरिका अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए है. जहां एक तरफ अमेरिका में अनुपमा अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ अनुज छोटी अनु को संभालने में लगा हुआ है. कई नये किरदार की एंट्री हुई है, जिसमें सुकीर्ति कांडपाल श्रुति का रोल निभा रही है. अनुज और उसका लव एंगल शो में दिख रहा है.

अनुपमा में सुकीर्ति कांडपाल की एंट्री

अनुपमा में सुकीर्ति कांडपाल की एंट्री लीप के बाद हुई है. अमेरिका में श्रुति, अनुज की वो सबसे क्लोज है. आध्या भी उसे काफी मानती है. श्रुति, अनुज की मंगेतर का रोल निभा रही है. इंडिया फोरम से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसपर उन्होंने कहा, मैं मुख्य पात्रों के बीच स्थापित केमिस्ट्री के प्रति सचेत थी. लंबे समय तक चलने वाले शो में, अप्रत्याशित मोड़ कॉमन है और वो शो की साजिश और कहानी में योगदान करते हैं. हालांकि मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का अनुमान नहीं लगा सकती, मेरा ध्यान एक आकर्षक प्रदर्शन देने और अपनी भूमिका के साथ न्याय करने पर है.

सुकीर्ति कांडपाल ने कही ये बात

सुकीर्ति कांडपाल ने अनुपमा में अपने किरदार को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि किरदार निश्चित रूप से अलग दिखने वाला है. इसका अपना आकर्षण है इसलिए मैं भी इसका इंतजार कर रही हूं. मैंने अभी शुरुआत की है और मैं शो और किरदार के लिए अभ्यस्त हो रही हूं. लेकिन मैं निश्चित रूप से महसूस करें कि यह अच्छा आकार लेगा.” बता दें कि सीरियल में वो अनुज की मंगेतर श्रुति का किरदार निभा रही है. सुकीर्ति ‘दिल मिल गए’, ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘कैसा ये इश्क है’ जैसे शोज में काम कर चुकी है.

Also Read: Anupama: अनुपमा को भूल अनुज करेगा श्रुति से शादी!काव्या और पाखी के बच्चों की होगी एंट्री, आएंगे 7 बड़े ट्विस्ट

अमेरिका में विक्रम देगा अनुपमा का साथ

अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होगा. अनुपमा को अमेरिका में जॉब मिल गया है और उसे ये नौकरी एक अमीर बिजनेसमैन विक्रम ने दी है. उसके रेस्तरां में अनुपमा शेफ का काम करती है. विक्रम ने उसे जॉब के साथ-साथ रहने की जगह भी दी है. विक्रम का हार्दिक आभार व्यक्त करती है. वह नहीं जानती कि विक्रम उसके जीवन में एक परिवर्तनकारी अध्याय बनने वाला है. जब विक्रम को अनुपमा के संघर्षों के बारे में पता चलेगा तो कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. आध्या के मन में अनुपमा के प्रति नाराजगी और बहुत ज्यादा गुस्सा है. आध्या की वजह से अनुज दुविधा में फंस जाएगा. ऐसे में अनुपमा के मार्ग का मार्गदर्शन करने में विक्रम कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा. क्या व्रिकम अनुज और अनुपमा के बीच की दूर को कम कर पाएगा. वहीं, अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें आध्या कहती है कि वो अनुज को अनुपमा से कभी मिलने नहीं देगी.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा के बारे में सोचता है और श्रुति से पूछता है कि वह इतनी आश्वस्त कैसे हो सकती है कि यह जोशी बेन और वह रेस्तरां जोशी बेन वही हैं. वहीं, विक्रम, यशपाल को बताता है कि अनुपमा का ऑनलाइन कुकिंग चैनल है और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. यशपाल वीडियो देखते हैं. वो कहता है कि उसके हाथों में गजब का जादू है. दूसरी तरङ, अनुज, आध्या को खाना खिलाता है और श्रुति से कहता है कि उसने अभी तक नहीं बताया कि उसके साथ क्या हुआ था. श्रुति का कहना है कि भारत में दादा-दादी ऐसी चीजें संभालते हैं, क्योंकि बच्चे अपने विस्तारित परिवार के साथ रहते हैं. वह कहती है कि हम उसे काउंसलर से मिलवाएंगे. श्रुति, अनुज से पूछती है कि वो उससे शादी कब करेगा. अनुज कहता है कि अपने माता-पिता को बता दो कि वो दो महीने बाद इंडिया वापस जाएंगे, तब शादी की बात करेंगे.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel