Anupama Maha Twists: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और हाई-वोल्टेज ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. भारती की शादी करवाने के बाद अनुपमा बेहद खुश नजर आ रही है. वहीं, रजनी को पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में उसकी किस्मत चमकने वाली है. इसी बीच कहानी एक के बाद एक बड़े मोड़ लेने जा रही है. आइए अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में सबकुछ बताते हैं.
पाखी-दिवाकर की लव स्टोरी में बड़ा मोड़
अब तक दर्शकों ने देखा कि दिवाकर चोरी-छिपे पाखी से मिलने जाता है और उसे कॉलेज के दिनों से अपने प्यार की कहानी सुनाकर भरोसे में ले लेता है. उसकी बातों में आकर पाखी इमोशनल हो जाती है और इसी दौरान दिवाकर उसे शादी के लिए प्रपोज कर देता है.
अनुपमा को मिला अहमदाबाद का बुलावा
दूसरी तरफ अनुपमा को अहमदाबाद से बुलावा आता है, जिसे रज अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने वाली है. रजनी की चालों की वजह से अनुपमा की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. राही और प्रेम भी प्रेरणा को अपने साथ अहमदाबाद ले जाने की तैयारी में हैं.
कोठारी हाउस में प्रेरणा की एंट्री से बवाल
जैसे ही प्रेरणा कोठारी हाउस पहुंचेगी, उसे देखकर पराग को जोर का झटका लगेगा. हालांकि ख्याति उसका स्वागत करेगी. वहीं प्रेरणा वसुंधरा के मंदिर को पूरे घर का मालिकाना हक बता देगी, जिससे वसुंधरा भड़क उठेगी. प्रेरणा उस पर घर पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाएगी.
प्रेरणा की बेबाक हरकतें वसुंधरा को अंदर तक परेशान कर देंगी. वसुंधरा मन ही मन सोचेगी कि रजनी की बेटी भी उसी की तरह बद्तमीज है, जबकि परिवार के बाकी सदस्य वसुंधरा को जलील होते देख अंदर ही अंदर खुश होंगे.
माही की चेतावनी और राही का पलटवार
दिवाकर की सच्चाई से अनजान माही, राही को चेतावनी देगी कि उसे प्रेरणा और प्रेम को एक-दूसरे से दूर रखना चाहिए. हालांकि राही अपनी बहन को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर देगी.
दिवाकर को लेकर बढ़ेगा टेंशन
गौतम राही को याद दिलाएगा कि दिवाकर उसके पीछे पड़ा हुआ है, लेकिन राही उसकी बातों को सिरे से खारिज कर देगी. उसे इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि दिवाकर को भड़काने के पीछे गौतम का ही हाथ है.
जल्द ही राही घर के बाहर दिवाकर और पाखी को साथ देख लेगी. दिवाकर को देखकर प्रेम का खून खौल उठेगा, लेकिन राही उसे शांत रहने के लिए समझाएगी. आने वाले एपिसोड्स में दिवाकर अनुपमा से मिलने भी पहुंचेगा.
पाखी की शादी से टूटा अनुपमा का सब्र
पाखी जब दिवाकर को शादी की बात करने के लिए घर लेकर आएगी, तो अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. वह पाखी को दिवाकर की सच्चाई बताने की कोशिश करेगी, लेकिन हालात और बिगड़ जाएंगे. जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि पाखी दिवाकर से शादी करने वाली है. इसके बाद अनुपमा दिवाकर को घर से बाहर निकालने की कोशिश करेगी, जिससे दिवाकर और पाखी का अनुपमा से बड़ा झगड़ा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Mirzapur The Film: ‘मुन्ना त्रिपाठी’ की वापसी से फिर मचेगा भौकाल, दिव्येंदु बोले- हम पूरी ताकत के साथ वापस आ रहे हैं

