10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama की ‘राखी दवे’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, पूल फोटो में दिखी बेहद हॉट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में राखी दवे का रोल तसनीम शेख प्ले कर रही हैं. शो में साड़ी में दिखने वाली राखी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है.

Undefined
Anupama की 'राखी दवे' रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, पूल फोटो में दिखी बेहद हॉट 6

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में राखी दवे का रोल तसनीम शेख निभाती हैं. तसनीम शो में साड़ी पहने दिखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी ग्लैमरस है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद स्टनिंग फोटोज मौजूद है. तसनीम काफी स्टाइलिश और खूबसूरत भी हैं. इंस्टा पोस्ट के जरिए वो फैंस के अपडेट्स देती रहती है.

Undefined
Anupama की 'राखी दवे' रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, पूल फोटो में दिखी बेहद हॉट 7

तसनीम शेख चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहने या एथनिक आउटफिट, हर ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लगती है. फैंस उन्हें सीरियल ‘कुसुम’ में ज्‍योति के किरदार के लिए बखूबी जानते है. इसके अलावा वो ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मोहिनी हर्ष विरानी का रोल निभा चुकी है. बता दें कि वो पिछले 23 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव है.

Undefined
Anupama की 'राखी दवे' रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, पूल फोटो में दिखी बेहद हॉट 8

अनुपमा में तसनीम शेख ने राखी दवे के रोल से फैंस को खासा इंप्रेस कर दिया है. शो में वो किंजल की मां का रल निभाती है, जिसकी शादी अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष से हुई है. किंजल जहां अनुपमा का हर कदम पर साथ देती है, तो दूसरी तरफ राखी उसके लिए नई- नई दिक्कतें लाती रहती है. शो में वनराज और राखी की भी नहीं बनती.

Undefined
Anupama की 'राखी दवे' रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, पूल फोटो में दिखी बेहद हॉट 9

तसनीम शेख रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. एक्ट्रेस पूल फोटोज शेयर करने से भी पीछे नहीं हटती. इस पूल फोटो में वो काफी स्टनिंग लग रही है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई हॉट फोटोज मौजूद है. तसनीम बिकिनी में भी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. अनुपमा शो के बाद उनकी लोकप्रियता और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ें है.

Undefined
Anupama की 'राखी दवे' रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, पूल फोटो में दिखी बेहद हॉट 10

तसनीम शेख की रियल लाइफ की बात करें तो उनके पति मर्चेंट नेवी में है और उनका नाम समीर नेरूरकर है. समीर और तसनीम ने 2006 में शादी किया था. इस कपल की की एक बेटी है, जिसका नाम टिया है. अपनी बेटी और पति के साथ तसनीम अक्सर कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें