Anupama: रूपाली गांगुली के पॉपुलर शो अनुपमा ने अपने दिलचस्प एपिसोडे्स के बदौलत अपने शानदार पांच साल पूरे कर लिए हैं. इस सफलता को पूरी टीम ने सेलिब्रेट किया. जहां कलाकार झूमते और नाचते नजर आए. वहीं अनु का किरदार निभाने वाली रूपाली ने निर्माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
अनुपमा के 5 साल पूरे होने पर क्या बोली रूपाली गांगुली
अनुपमा के 5 साल पूरे होने पर रूपाली गांगुली ने कहा, “मेरे लिए अनुपमा मेरे पापा और मम्मी का सपना सच होने जैसा है. यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है. मेरे पति की भी यही इच्छा है कि मुझे एक नई पहचान मिले. यह शो मेरी चाहत नहीं, बल्कि मेरी जरूरत थी और मैंने इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत की है. भगवान ने राजन शाही के जरिए मुझे यह शो दिया है. अनुपमा मेरे लिए आत्म-सम्मान है और आत्मविश्वास है, जो मेरे जीवन के बेहद संघर्षपूर्ण दिनों के बाद आया है.”
रूपाली ने अपनी सफलता का श्रेय इस शख्स को दिया
रूपाली गांगुली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति अश्विन के वर्मा को दिया. उन्होंने कहा कि उनके पति के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं हो पाता. एक्ट्रेस बोली, “यह एक पर्सनल जर्नी है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. यह सपना शुरू से मेरा नहीं था. मैंने सपनों में भी खुद को एक बड़ी अदाकारा या स्टार के रूप में नहीं देखा था. मेरी मां ने मुझे किसी दिन कोई बड़ा कलाकार बनते देखा था और मेरे पति ने सोचा था कि एक अदाकारा के रूप में मुझे सही मुकाम मिलेगा.” सीरियल का लेटेस्ट ट्रेक अंश और प्रार्थना की शादी पर बेस्ड है. मोती बा प्रार्थना पर बच्चे को उन्हें और गौतम को सौंपने का दबाव डालती हैं. हालांकि अनु सपोर्ट में आती है और मोती बा को फटकार लगाती है. वह कहती है कोई भी उसकी मां से उसका बच्चा नहीं छीन सकता है.
यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Collection Day 2: परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

