12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama 6th April: अनुज-अनुपमा पर चढ़ेगा रोमांस का बुखार, इधर मालविका वनराज-काव्या को ऑफिस से करेगी ऑउट

Anupama upcoming episode: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक तरफ अनुपमा और अनुज एक दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताएंगे, वहीं दूसरी तरफ मालविका वनराज, काव्या और तोषू को नौकरी से निकाल देगी.

Anupama Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा हर बार टीआरपी रेस में अपना दबदबा बनाये रखता है. इन दिनों सीरियल में अनुज और अनुपमा की शादी का ट्रैक चल रहा है. दोनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि इधर अनु एक सिंपल शादी की डिमांड करती है. अनुज उसकी बात मान जाता है और शादी सिंपल तरीके से करने के लिए हामी भर देता है.

अनु और अनुज की शादी के लिए बापूजी पूरी तरह से तैयार है. बापूजी दोनों की शादी का खर्चा करना चाहते हैं. हालांकि अनुज और अनु की शादी को रोकने के लिए बा और वनराज पूरी कोशिश करते हैं. अनुज की बहन मालविका की सीरियल में फिर से एंट्री हुई है और वह कुछ धमाकेदार अनाउंसमेट करने वाली है.

https://www.instagram.com/p/Cb_akLaK0SF/

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, अनु बापूजी को फोन करती है और कहती है कि वह नहीं चाहती कि वह उसकी शादी पर कुछ खर्च करे. वह अनुज को समझाती है कि वे एक भव्य शादी नहीं कर सकती हैं और यहां तक​​कि वह भी उससे सहमत है. अनु बापूजी को समझाने की कोशिश करती है और कहती है कि इस बार बा सही है. बापूजी फिर सारे गहने बा को लौटा देते हैं और वह उनके इस रवैये से परेशान हो जाती है.

उधर, अनुज और अनु घर लौट जाते हैं. अनु गिरने वाली होती है, जब अनुज उसे पकड़ लेता है. तोशु के दोस्त अनुज और अनुपमा को रोमांस करते हुए देखते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं. वे तोशु को बताते हैं कि अनुज उसके दूसरे पिता हैं. तोशु उन पर अपना आपा खो बैठता है और अपशब्दों का प्रयोग करता है. तोशु उन पर हाथ उठाने ही वाला होता है कि अनु उसे रोकती है. गुस्से में, वह अनुपमा का अपमान करता है और उसे नीचा दिखाने की कोशिश करता है.

दूसरी ओर, अनु तोशु को शांत करने की कोशिश करेगा, लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनता. वह अनु पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाएगा. अचानक, मालविका शाह के घर में प्रवेश करेगी और वनराज तोशु और काव्या को ऑफिस छोड़ने के लिए कहती है. मालविका के सख्त फैसले ने वनराज को झकझोर कर रख दिया. शादी से पहले, अनुज और अनुपमा एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करते हैं और अपने जोन में खुश रहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel