23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 3 March: किंजल की प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर पारितोष खुश नहीं? अनुपमा ने वनराज से कही बड़ी बात

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज औऱ अनुपमा सबके लिए शाह परिवार में मिठाई लेकर आते है. वह किंजल के लिए खाना बनाने का फैसला करती है.

Anupama 3 March episode: स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ एक नये मोड पर आ गया है. अनुपमा अपने और अनुज के बारे में पूरे परिवार को बताना चाहती है, लेकिन वो कुछ कह नहीं पाती. किंजल की प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद अनु चुप हो जाती है. अनुज उसकी ये बात समझ जाता है. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज औऱ अनुपमा सबके लिए शाह परिवार में मिठाई लेकर आती है. वह किंजल के लिए खाना बनाने का फैसला करती है. लीला, किंजल से कहती है कि दादी का मतलब पूजा करना और परिवार की देखभाल करना होता है. बाबूजी उसे समझाते है कि दादी बनना अनुपमा की पहचान नहीं है. उसकी एक खुद की लाइफ है.

इधर अनुपमा, वनराज से फिर से टकरा जाती है और वो पूछती है क्या वह उसे ताना मारने के लिए फिर से यहां है. वनराज उससे कहता है कि उसे लगता है कि वह उसके लिए इतनी महत्वपूर्ण है. जिसके बाद अनु उसे पारितोष से बात करने के लिए कहती है क्योकि उसे लगता है कि प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर वो खुश होने से ज्यादा सदमे में है.

Also Read: Anupama 28 February: अनुपमा के जन्मदिन पर किंजल हुई बेहोश, शाह परिवार में आएगा बड़ा तूफान!

लीला, किंजल को अपनी नौकरी से छुट्टी लेने के लिए कहती है क्योंकि वो प्रेंग्नेट है. लेकिन किंजल इसके लिए मना करती है. हालांकि अनुपमा उसे इस बात के लिए समझाती है कि किंजल को जॉब करने दे, लेकिन लीला उसे चुप करा देती है. अनुपमा, किंजल को ये गुडन्यूज अपनी मां राखी को देने के लिए भी कहती है.

अब तक आपने अनुपमा में देखा कि अनुपमा अपने जन्मदिन पर अनुज के बारे में शाह परिवार को बताने वाली थी. वो सबसे कहने वाली थी कि वो उससे शादी करना चाहती है. लेकिन किंजल के प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद वो अपनी खुशी के बारे में किसी को नहीं बता पाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें