11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 9: फिनाले से एक हफ्ते पहले घर से बेघर हुई प्रिया मलिक

‘बिग बॉस 9’ के फिनाले में अब ज्‍यादा दिन नहीं बचे हैं. वहीं शो में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री प्रतिभागी प्रिया मलिक शो से बाहर हो गई हैं. आपको बता दें कि प्रिया को एक दिन पहले ही फिनाले तक पहुंचने वाली पहली फाईनालिस्‍ट के तौर पर चुना गया था लेकिन नॉमिनेट होने की वजह से […]

‘बिग बॉस 9’ के फिनाले में अब ज्‍यादा दिन नहीं बचे हैं. वहीं शो में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री प्रतिभागी प्रिया मलिक शो से बाहर हो गई हैं. आपको बता दें कि प्रिया को एक दिन पहले ही फिनाले तक पहुंचने वाली पहली फाईनालिस्‍ट के तौर पर चुना गया था लेकिन नॉमिनेट होने की वजह से उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. खुद प्रिया भी इस एलिमिनेशन से थोड़ा परेशान नजर आई.

इमाम की पहली पसंद प्रिया

बीते हफ्ते बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी इमाम सिद्दिकी ने घर में इंट्री की थी. उन्‍होंने घरवालों को कई टास्‍क भी दिये. इस दौराने वे घर के सदस्‍य प्रिसं नरुला से भी बहस करते दिखार्इ दिये. इमाम प्रतिभागी मंदाना करीमी से तू तू-मैं मैं करते नजर आये. इमाम को टास्‍क और अपने अनुभव के आधा‍र पर उन्‍हें बिग बॉस के आदेशानुसार फिनाले के लिए पहली फाईनालिस्‍ट को चुनना था. इमाम ने प्रिया को चुना. इससे प्रिया बेहद खुश भी नजर आई और सभी प्रतिभागियों ने उन्‍हें बधाई भी दी.

प्रिया को लगा ‘झटका’

प्रिया इस बात को लेकर खुश थी कि वो सीधे फिनाले में पहुंच गई हैं. लेकिन अचानक उन्‍हें झटका तब लगा जब घर में अक्षय कुमार ने इंट्री की और वे प्रिया को अपने साथ घर के बाहर ले गये. प्रिया घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटिड थी. प्रिया का कहना है कि वो घर में और थोड़े दिन तक रहना चाहती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें