17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बिग बॉस” में एक्‍स बॉयफ्रेंड अंकित की मौजूदगी से परेशान नहीं हैं रुपल त्यागी

मुंबई : बहुचर्चित टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले कलाकार रुपल त्‍यागी और अंकित गेरा ‘बिग बॉस नौ’ में नजर आयेंगे. पूर्व हमसफर रह चुके रुपल त्यागी और अंकित गेरा ‘बिग बॉस नौ’ में सह-प्रतिभागी होंगे. आपको बता दें कि ‘सपने सुहाने…’ सीरीयल के दौरान ही दोनों एकदूसरे […]

मुंबई : बहुचर्चित टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले कलाकार रुपल त्‍यागी और अंकित गेरा ‘बिग बॉस नौ’ में नजर आयेंगे. पूर्व हमसफर रह चुके रुपल त्यागी और अंकित गेरा ‘बिग बॉस नौ’ में सह-प्रतिभागी होंगे. आपको बता दें कि ‘सपने सुहाने…’ सीरीयल के दौरान ही दोनों एकदूसरे के करीब आये थे.

वहीं अभिनेत्री का कहना है कि उसके पूर्व ब्यॉयफ्रेंड के इस कार्यक्रम में मौजूद होने से वह घबरायी हुयी नहीं हैं. हालांकि धोखा देने की अफवाहों के बाद यह जोडी अब अलग हो चुकी है. ‘बिग बॉस’ के हालिया संस्करण में अभिनेत्री रुपल सहित 14 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. छठी बार इस कार्यक्रम की मेजबानी सुपर स्टार सलमान खान कर रहे हैं.

बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पूर्व रुपल ने बताया, ‘मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि कौन प्रतिभागी है और कौन नहीं. घर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ मैं ठीक हूं. मैं यहां पर खेल के लिए आयी हूं और उम्मीद है कि जीतूंगी. ऐसे में, मैं किसी के साथ भी सहज हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें