15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”BIGG BOSS 9” PREMIERE : सलमान खान का धमाका, ये है 14 प्रतिभागी

दर्शकों का इंतजार खत्‍म और शुरू हो गया ‘बिग बॉस’ का नौवां सीजन. इस सीजन में दर्शकों के लिए कई सरप्राइज रखे गये है. सबसे खास बात यह है कि प्रतिभागियों को जोडियों में घर में प्रवेश कराया गया है और दोनों एकदूसरे से अलग न हो इसके लिए दोनों को चेन से बांध दिया […]

दर्शकों का इंतजार खत्‍म और शुरू हो गया ‘बिग बॉस’ का नौवां सीजन. इस सीजन में दर्शकों के लिए कई सरप्राइज रखे गये है. सबसे खास बात यह है कि प्रतिभागियों को जोडियों में घर में प्रवेश कराया गया है और दोनों एकदूसरे से अलग न हो इसके लिए दोनों को चेन से बांध दिया गया है. वहीं ‘दबंग’ सलमान खान ही इस सीजन को भी होस्‍ट कर रहे हैं. नौवें संस्करण की रंगारंग शुरुआत रविवार रात को हो गई. ‘बिग बॉस’ के आलीशान घर में 14 प्रतिभागी चौबिस घंटे 84 कैमरों की निगरानी में रहेंगे. वे तीन महीने के लिए इस घर में कैद रहेंगे और सबकों पछाड़ते हुए ‘बिग बॉस 9’ का खिताब अपने नाम करेंगे. जानें कौन है बिग बॉस के 14 फाइनल प्रतिभागी :

दिगांगना बनर्जी

टीवी का बहुचर्चित टीवी शो ‘वीर की अरदास वीरा’ की वीरा तो आपको याद होगी ही. जी हां वे बिग बॉस की सबसे यंग प्रतिभागी है जो सिर्फ 17 साल की हैं. सीरीयल में तो उन्‍होंने अपने चुलबुलेपन के कारण दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. अब देखना होगा ‘बिग बॉस’ के घर में किस तरह अपनेआप को साबित कर पाती हैं.

रुपल त्यागी

टीवी सीरीयल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में गुंजन का किरदार निभा चुकी कलाकार रुपल त्‍यागी भी ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आयेंगी. हाल ही में डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा रीलोडेड’ में नजर आई थी. उन्‍होंने सीरीयल में तो एक कॉलेज गोइंग स्‍टूडेंट का किरदार निभाया था.

अंकित गेरा

रुपल त्यागी और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अंकित गेरा दोनों ही इस शो में नजर आयेंगे. दोनों ने छोटे पर्दे के सीरीयल ‘सपने सुहाने लड़कपन’ में नजर आये थे. दोनों की कैमेस्‍ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. वहीं रुपल का कहना है कि घर के अंदर अगर अंकित ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वे उन्‍हें थप्‍पड़ मार देंगी. अब ये तो आनेवाला वक्‍त की बतायेगा कि घर के अंदर दोनों एकदूसरे को लेकर क्‍या प्रतिक्रिया देंगे.

मंदाना करीमी

‘बिग बॉस’ एकबार फिर एक विदेशी मेहमान की इंट्री हुई है. मंदाना करीमी हाल ही में फिल्म ‘भाग जॉनी’ में अपने बेहतरीन डांसकी वजह से चर्चे में रही थी. वे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में भी नजर आएंगी. उन्‍हें हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्‍कत होती है ऐसे में वो कैसे शो में सबको पछाड़ कर आगे बढ़ती हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

रिमीसेन

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन भी शो का हिस्‍सा होगीं. उन्‍होंने ‘धूम’ और ‘हंगामा’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है. इसके बाद वो फिल्‍मों में कुछ खास कमाल नही कर पाई. फिल्‍मों में तो वो कुछ कमाल नहीं कर पाई अब देखना होगा वो घर में क्‍या धमाल मचाती हैं.

सुयश राय

चर्चित टीवी सीरियल ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘कैसा ये इश्क है अजब सा रिस्क है’ से सुर्खियां बटोरने वाले युवा कलाकर सुयश राय बिग बॉस में नजर आयेंगे. वे किश्वर मर्चेंट के करीबी दोस्‍त हैं और उनसे आठ साल छोटे भी हैं लेकिन बावजूद इसके उन्‍होंने हमेशा किश्‍वर का साथ दिया है. लेकिन ‘बिग बॉस’ ने इस जोड़ी को अलग कर दोनों की जोड़ी किसी और के साथ बना दी है. अब देखना होगा घर में कैसे सुयश हंगामा मचाते हैं.

किश्वर मर्चेंट

टीवी सीरीयल में अपने निगेटिव किरदारों से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में धमाल मचाती नजर आयेंगी. उनके 5 साल पुराने ब्वॉयफ्रेंड सुयश राय भी ‘बिग बॉस’ में नजर आयेंगे. टीवी सीरीयल्‍स में तो किश्‍वर ने सबको खूब पटकनी दी है अब देखें ‘बिग बॉस’ हाउस में वे क्‍या कर पाती हैं.

प्रिंस नरुला

‘रोडीज-2’ में अपने पॉपुलर स्टंट से दर्शकों को हैरान करनेवाले प्रिंस नरुला बिग बॉस में सबको पटकनी देते नजर आयेंगे. प्रिंस नरुला ने ‘रोडीज-2’ का भी खिताब अपने नाम किया था. वे अपने गुस्‍से की वजह से भी काफी पॉपुलर हैं. उन्‍हें अपना जोड़ीदार चुनने में काफी मेहनत करनी पड़ी. अब देखना है कि शो में वो अपने गुस्‍से को संभाल पाते हैं या नहीं.

रोशेल राव

जानीमानी भारतीय मॉडल और एंकर रोशेल राव को 3 साल पहले ‘फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल’ के खिताब से नवाज़ा जा चुका है. ‘खतरों के खिलाड़ी’ में एंकरिंग असाइनमेंट के बाद अब रोशेल ‘बिग बॉस’ में नजर आयेंगी.

अमन वर्मा

अमन वर्मा टीवी का एक जाना-पहचाना नाम है. उन्‍होंने ‘खुल जा सिम सिम’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई चर्चित शो में काम कर काफी नाम कमाया है. उन्हें इससे पहले भी कई बार ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिला चुका था. आखिरकार उन्‍होंने इस साल इस शो में आने के लिए हामी भर दी.

कीथ सेक्वेरा

बिग बॉस’ के घर कीथ सेक्वेरा अपनी लेडीलव रोशेल राव के साथ दिखेंगे. लेकिन दोनों की जोड़ी किसी और के साथ बनी है. अब देखना होगा कि वे इन जोडियों के साथ घर में कैसे पेश आते हैं.

विकास भल्ला

विकास भल्ला एक सफल टीवी कलाकारों में शुमार किये जाते हैं. वे प्रेम चोपडा़ के दामाद हैं. वे अपने हॉट और डैशिंग पर्सनैलिटी के साथ बिग बॉस के घर में इंट्री कर चुके हैं. बिग बॉस में उनकी जोड़ी युविका चौधरी के साथ बनाई गई है.

युविका चौधरी

जानेमानें अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख की नकली हीरोइन का किरदार करने वाली युविका चौधरी बिग बॉस के घर में धमाल मचाने आ रही हैं. उन्‍होंने फिल्म में बिंदू की बेटी का किरदार निभाया था. बॉलीवुड में उनका करियर बहुत लंबा तो नहीं रहा लेकिन वे बिग बॉस के घर में कमाल कर सकती हैं.

अरविंद वागेड़ा

गुजराती गायक अरविंद वागेड़ा भी ‘बिग बॉस’ के घर में इंट्री कर चुके हैं. वे अपने फ्यूजन संगीत, गरबा, डांडिया की वजह से जाने जाते हैं. उनका लुक बिल्‍कुल हटके नजर आ रहा है. उनकी जोड़ी अंकित गेरा के साथ बनाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें