17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लास्टिक सर्जरी के दौरान कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का निधन, परिवार ने लगाया डॉक्टरों पर ये इल्जाम

चेतना रात फैट फ्री प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए अस्पताल में एडमिट हुई थी. ऑपरेशन के बाद चेतना के फेफड़ों में पानी भरने लगा और उनकी मौत हो गई.

Kannada actress Chethana Raj death: कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) के फैंस के लिए बुरी खबर है. चेतना का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. दरअसल, चेतना फैट फ्री प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए अस्पताल में एडमिट हुई थी. हालांकि सर्जरी के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और फिर उनकी मौत हो गई. एक्ट्रेस के माता- पिता उनकी मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहरा रहे है.

21 साल की थी चेतना राज

चेतना राज की उम्र मात्र 21 साल थी और वो अपने माता- पिता को बिना बताए अपने दोस्तों के साथ सर्जरी के लिए अस्पताल गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन के बाद चेतना के फेफड़ों में पानी भरने लगा. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बहुत बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. जिसके बाद एक्ट्रेस की मौत हो गई. एक्ट्रेस के माता-पिता ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर बेंगलुरु के सुब्रमण्यनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.

Also Read: Surekha Sikri Death: आयुष्मान की दादी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन, लंबे समय से थी बीमार

चेतना राज के पिता ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप

चेतना के पिता का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान गई. चेतना की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार के सदस्य और फैंस काफी शॉक्ड है. बता दें कि एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया था. उन्होंने गीता, दोरासानी जैसी धारावाहिकों में काम किया था. एक्ट्रेस ने एक फिल्म में भी काम किया था, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel